गैस सिलेंडर में आग लगने से घर जलकर राख
पीरपैंती निज प्रतिनिधि प्रखंड के दियारा बाखरपुर में सोमवार को गैस सिलेंडर में आग...
पीरपैंती निज प्रतिनिधि
प्रखंड के दियारा बाखरपुर में सोमवार को गैस सिलेंडर में आग लगने से भीषण आग लग गई। जिससे राजेश यादव के घर सहित कई फूस की कई झोपड़ी जल गई।आग इतनी तेजी से फैली की एक किराना दुकान भी जल गया। मुखिया अंबिका मंडल वार्ड सदस्य मेगावरन यादव, भोला यादव आदि सहित सभी ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घटना की सूचना मिलते ही पीरपैंती से अग्निशमन वाहन भी पहुंच गया। लेकिन घर में रखा एक भी सामान नहीं बचाया जा सका। घटना के बारे में बताया जाता है की घर में खाना बनाने के क्रम में ही सिलेंडर में आग लग गई और विस्फोट हो गया। जिससे आग फैल गई। मुखिया ने बताया कि घर, दुकान, मोटरसाइकिल, जेवर आदि भी जल गया। अभी हम जो सहयोग हो रहा है कर रहे हैं।परिवार के खाने पीने का इंतजाम कर दिए हैं।
