इमरजेंसी में नई कुर्सी लगाने व बेड साइड लैब का गद्दा बदलने का निर्देश
भागलपुर के मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. केके सिन्हा ने जूनियर डॉक्टरों की पिटाई से परेशान होकर दो बार अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने इमरजेंसी के कंट्रोल रूम में नई कुर्सी लगाने और फटे गद्दे को...

भागलपुर, वरीय संवाददाता एक माह में तीन बार तीमारदारों द्वारा जूनियर डॉक्टरों की पिटाई से आजिज मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ केके सिन्हा ने मंगलवार को दो बार अस्पताल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल अधीक्षक ने जहां इमरजेंसी के कंट्रोल रूम में नई कुर्सी लगाने का निर्देश दिया। तो वहीं इमरजेंसी के बेड साइड लैब में फटे गद्दे को देखकर अस्पताल अधीक्षक बिफर गये और तत्काल इसे बदलने का निर्देश दे डाला। मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे अस्पताल अधीक्षक डॉ. केके सिन्हा इमरजेंसी पहुंचे। अधीक्षक को वहां पहुंचा देख सुरक्षाकर्मियों ने इमरजेंसी के मुख्य गेट को बंद कर दिया। जिससे यहां भर्ती मरीजों को आने-जाने में परेशानी होने लगी। हालांकि सुरक्षाकर्मी जिन तीमारदारों के पास एंट्री पास पाते थे, उन्हें अंदर आने देते थे। लेकिन इंडोर के मरीजों के तीमारदारों को इमरजेंसी में प्रवेश करने में पसीने छूट गये। वहीं अस्पताल अधीक्षक ने अपने निरीक्षण में पाया कि इमरजेंसी के विभिन्न वार्डों की टूटी खिड़कियों को बना दिया गया है। हालांकि सीओटी में गंदगी देख उसे तुरंत ठीक कराने को कहा। निरीक्षण के दौरान मौजूद इमरजेंसी के प्रभारी डॉ. सुरेश प्रसाद सिंह ने अधीक्षक से कहा कि कुछ रिपेयरिंग का काम है, अगर वह हो जाता है तो बढ़िया होगा। साथ ही इमरजेंसी में पानी के रिसाव की समस्या मिली, जिसे जल्द ही ठीक कराने का निर्णय लिया। वहीं इस मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों को कहा कि अगर अब सुरक्षा में लापरवाही मिली तो खैर नहीं होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।