Home Guard Commandant Inspects Training Center in Lakhisarai लखीसराय: कमांडेंट ने होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्र का किया निरीक्षण, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsHome Guard Commandant Inspects Training Center in Lakhisarai

लखीसराय: कमांडेंट ने होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्र का किया निरीक्षण

लखीसराय के होमगार्ड कमांडेंट अखिलेश कुमार ठाकुर ने प्रशिक्षण केंद्र का दौरा किया। उन्होंने जवानों से समस्याएं सुनी और प्रशिक्षण की प्रगति की समीक्षा की। कमांडेंट ने आवास, भोजन, स्वच्छता और अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 24 Aug 2025 06:05 PM
share Share
Follow Us on
लखीसराय: कमांडेंट ने होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्र का किया निरीक्षण

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। रविवार को होमगार्ड कमांडेंट अखिलेश कुमार ठाकुर ने जिले के बिहार गृह रक्षा वाहिनी (होमगार्ड) प्रशिक्षण केंद्र का दौरा कर प्रशिक्षण व्यवस्था का विस्तृत निरीक्षण किया। पुरानी पुलिस लाइन स्थित प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचे कमांडेंट ने प्रशिक्षणरत जवानों से उनकी समस्याओं और सुझावों को प्रत्यक्ष रूप से सुना। विगत 1 महीने में प्रशिक्षण के दौरान दिए गए विभिन्न बिंदुओं की जानकारी ली तथा तथा प्रशिक्षण में प्रशिक्षण आर्थियों ने क्या-क्या सीखा इसके बारे में भी गहनता पूर्वक जानकारी लेते हुए उसे कई बिंदुओं पर जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने प्रशिक्षण की प्रगति, केंद्र की कार्यप्रणाली और उपलब्ध संसाधनों की गहन समीक्षा की।

उन्होंने प्रशिक्षण में अपनाए जा रहे तरीकों, अनुशासन व्यवस्था और प्रशिक्षण उपकरणों की उपलब्धता की भी जानकारी ली। कमांडेंट ने विशेष रूप से जवानों के आवासीय स्थल, भोजन-पानी की आपूर्ति, स्वच्छता और अन्य बुनियादी सुविधाओं का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने अधिकारियों और प्रशिक्षण प्रभारी को निर्देश दिया कि प्रशिक्षण के दौरान गुणवत्ता और अनुशासन से कोई समझौता न हो। साथ ही जवानों की सुविधा और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए, ताकि वे प्रशिक्षण अवधि में बेहतर माहौल में अपनी क्षमता का विकास कर सकें। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि प्रशासन उनकी सभी आवश्यकताओं और सुविधाओं का पूरा ध्यान रखेगा। मौके पर इंस्पेक्टर राजीव कुमार, होम गार्ड कम्पनी प्रभारी संजय दुबे, इंस्टेक्टर एक्स आर्मी सूबेदार अजीत सिंह, प्रशिक्षक उत्तम कुमार, विजय कुमार, रवि कुमार, मुकेश कुमार, प्रभात कुमार, मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।