Historic Sundar Nath Dham Temple in Bihar to Undergo Renovation Worth 12 81 Crore अररिया: 12 करोड़ 81 लाख से ऐतिहासिक सुंदर नाथ धाम का होगा कायाकल्प, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsHistoric Sundar Nath Dham Temple in Bihar to Undergo Renovation Worth 12 81 Crore

अररिया: 12 करोड़ 81 लाख से ऐतिहासिक सुंदर नाथ धाम का होगा कायाकल्प

कुर्साकांटा में 12 करोड़ 81 लाख की लागत से सुंदर नाथ धाम मंदिर का कायाकल्प होगा। आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल और पूर्व प्रमुख सुशील सिंह ने इस विकास कार्य का उद्घाटन किया। मंदिर परिसर में...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 7 Sep 2025 05:38 PM
share Share
Follow Us on
अररिया: 12 करोड़ 81 लाख से ऐतिहासिक  सुंदर नाथ धाम का होगा कायाकल्प

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि सीमांचल का गौरव व जिले का ऐतिहासिक मंदिर सुंदर नाथ धाम सुंदरी का 12 करोड़ 81 लाख से कायाकल्प होगा। इस मंदिर के सौंदर्यीकरण व विकास का काम होगा। इसके लिए शनिवार की शाम आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल व पूर्व प्रमुख सुशील सिंह ने फीता काटकर व नारियल फोड़कर इसका उद्घाटन किया। इस मौके पर मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष व आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल ने कहा कि 12 करोड़ 81 लाख की लागत से शिव मंदिर के सौंदयार्ीकरण एवं बुनियादी सुविधाओं के विकास कार्यो का उद्धाटन किया गया है।

विकास कार्य पूर्ण होने पर शिव मंदिर, शिव गंगा और मुख्य प्रवेश द्वार सहित मंदिर परिसर ओर भी दिव्य व भव्य हो जाऐंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतश कुमार के नेतृत्व में विरासत भी और विकास भी के मूलमंत्र को लेकर बिहार प्रगति पथ पर आगे बढ़ रही है। पूर्व प्रमुख सुशील सिंह ने कहा कि आपदा प्रबंधन मंत्री द्वारा सिकटी विधान सभा क्षेत्र में चौहमुखी विकास किया गया है। आने वाले विधान सभा चुनाव में मंत्री जी को इसका काफी लाभ मिलेगा। वहीं जिला पार्षद प्रतिनिधि अजीत झा, भाजपा उत्तरी मंडल अध्यक्ष महेश साह, मुखिया प्रतिनिधि अरविन्द मंडल, मंत्री प्रतिनिधि मनोज मंडल, सरपंच प्रतिनिधि बलराम सिंह, जयमोध भगत, श्याम राम आदि ने मंत्री के द्वारा किए गये कार्यो की सराहना की। संवेदक सुजीत मिश्रा ने बताया कि शिव गंगा के पूरब महाड़ पर तीन मंजिला डोरमैट्री बिल्डिंग, मंदिर परिसर में फसाड़ लाइट, शिव गंगा का सौदर्यीकरण, भव्य प्रवेश द्वार, मुख्य प्रवेश द्वार के दोनों तरफ दुकान आदि का काम होना है। कार्यक्रम का संचालन एचके सिंह ने किया। मौके पर मंदिर न्यास कमिटी के नागेन्द्र सिंह, प्रणव गुप्ता, मनोज भगत, विजय केसरी, रामानन्द मंडल के अलावे युवा नेता जाशी मंडल, लड्डू सिंह, श्रवण सिंह, श्याम मंडल मंत्री प्रतिनिधि संजीत सिंह, शिव नारायण यादव, विद्यानन्द पासवान, राम कुमार गुप्ता सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।