हिंदी दिवस पखवाड़ा समारोह का हुआ शुभारंभ
भागलपुर में साहित्य सरकार द्वारा प्रगति शिक्षण संस्थान में हिंदी दिवस पखवाड़ा समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता जगतराम साह कर्णपुरी ने की। उन्होंने कहा कि हिंदी हमारी मातृभाषा है और इसे...

भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। साहित्यिक संस्था साहित्य सरकार के द्वारा मंदरोजा स्थित प्रगति शिक्षण संस्थान में रविवार को हिंदी दिवस पखवाड़ा समारोह का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के संस्थापक जगतराम साह कर्णपुरी ने की। समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। अपने संबोधन में संस्था के संस्थापक ने कहा कि अपनी भाषा अपने घर और अपने आंगन जैसी होती है। हिंदी आज विश्व में बोली जाने वाली दूसरी सबसे बड़ी भाषा है, हमें गर्व होना चाहिए कि यह हमारी मातृभाषा है। मौके पर प्रेम कुमार सिंह, रंजन कुमार राय, अजय शंकर प्रसाद, गोपाल महतो, संतोष ठाकुर अनमोल, चंदन कुमार, नवल कुमार, अजय शंकर सहित कई लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




