ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरमेडिकल कॉलेज अस्पताल में खुला हेल्प डेस्क

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में खुला हेल्प डेस्क

जीवन जागृति सोसाइटी ने शनिवार को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हेल्प डेस्क खोला। अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह ने कोरोना वायरस के बचाव की जानकारी देते हुए पंफलेट का वितरण...

मेडिकल कॉलेज अस्पताल में खुला हेल्प डेस्क
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरSat, 28 Mar 2020 08:45 PM
ऐप पर पढ़ें

जीवन जागृति सोसाइटी ने शनिवार को जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हेल्प डेस्क खोला। अध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिंह ने कोरोना वायरस के बचाव की जानकारी देते हुए पंफलेट का वितरण किया।

लोगों को एक मीटर से ज्यादा बेहतर दो मीटर की दूरी बनकर रहने की सलाह दी गयी। अध्यक्ष ने बताया कि कोरोना से संबंधित सारी जानकारी देने के साथ मरीजों को एक लीटर पानी और बिस्कुट दिया गया। इस दौरान कई मरीजों ने सवाल पूछे।

दूसरे राज्यों से आये लोगों को 14 दिनों तक परिवार से अलग रहने की सलाह दी गयी। इस मौके पर उपाध्यक्ष डॉ. सत्येंद्र कुमार, सचिव सोमेश यादव, धर्मेंद्र कुमार आदि मौजूद थे। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें