भागलपुर को हराकर मुंगेर की टीम सेमीफाइनल में पहुंची
कहलगांव, निज प्रतिनिधि। एकचारी उच्च विद्यालय के खेल मैदान में चल रहे एकचारी प्रीमियर लीग

एकचारी उच्च विद्यालय के खेल मैदान में चल रहे एकचारी प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन थ्री का शनिवार को पहला क्वार्टर फाइनल मैच हेलो फ्रेंड्स मुंगेर और टाइटन आर्मी भागलपुर टीमों के बीच खेला गया। जिसमें मुंगेर की टीम ने भागलपुर की टीम को छह विकेट से हराया और सेमीफाइनल में पहुंची। टॉस जीतकर हेलो फ्रेंड्स मुंगेर की टीम ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टाइटन आर्मी भागलपुर की टीम ने निर्धारित 15 ओवर के खेल में 14.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 136 रन बनाए। जवाब में उतरी हेलो फ्रेंड्स मुंगेर की टीम ने 11.3 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया और जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में पहुंच गई। मैन ऑफ़ द मैच का खिताब विजेता टीम मुंगेर के मुकेश को दिया गया। जिसने 85 रनों का योगदान दिया। उद्घोषक संजीत पाठक, कृष्ण सिंह और अबुलेश ईरम थे। आयोजक अंजनी सिंह ने बताया कि अगला मैच सोमवार को खेला जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।