Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsHeavy Rain Destroys Diversion Road 50 000 Residents Affected in Pothia Kishanganj
किशनगंज : पुल निर्माण के दौरान निर्माण कराया गया डायवर्जन ध्वस्त

किशनगंज : पुल निर्माण के दौरान निर्माण कराया गया डायवर्जन ध्वस्त

संक्षेप: किशनगंज जिले के पोठिया प्रखंड में भारी बारिश के कारण डुबानोची पंचायत के काठकुआ गांव के पास बनाई गई डायवर्सन सड़क ध्वस्त हो गई। इससे लगभग 50,000 लोग प्रभावित हुए हैं। ग्रामीणों ने ठेकेदार पर आरोप लगाया...

Wed, 23 July 2025 06:11 PMNewswrap हिन्दुस्तान, भागलपुर
share Share
Follow Us on

पोठिया। निज संवाददाता किशनगंज जिले के पोठिया प्रखंड के देवी चौक सोनापुर सड़क स्थित डुबानोची पंचायत अंतर्गत काठकुआ गांव से प्रधानमंत्री सड़क से वीरपुर दलुआ तक सड़क स्थित आमबाड़ी और बोरोगछ के समीप निर्माण कराया जा रहा आरसीसी पुल के निकट डायवर्सन सड़क भारी बारिश की वजह से ध्वस्त हो गया। डायवर्सन ध्वस्त होने की वजह से क्षेत्र के करीब 50 हजार आबादी प्रभावित हैं। ग्रामीणों ने ठेकेदार पर आरोप लगाया है कि पुल निर्माण के संवेदक के मुंशी से जब डायवर्सन की मरम्मती के लिए कहा गया तो मुंशी ने ग्रामीणों को रंगदारी केस में फंसाने की धमकी दी दी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

हालांकि मुंशी ने इस आरोप खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कुछ नहीं कहा था। संवेदक मो. रेजा आलम ने बताया कि फिलहाल वैकल्पिक व्यवस्था के लिए आवागमन हेतु बांस का चचड़ी पुल का निर्माण कराया जाएगा। डायवर्सन निर्माण कराना अधिक पानी की वजह से फिलहाल संभव नहीं है। दो तीन दिन के अंदर चचरी पुल बन जाएगा। दरअसल काठकुआं से दलुआ वीरपुर तक जानेवाली सड़क पर आमबाड़ी और बोरोगछ के बीच 362.15 लाख की लागत से 1.850 किमी लंबी सड़क पर आरसीसी 36.0 मीटर लंबी आरसीसी पुल निर्माण कार्य जारी है। पुल निर्माण के दौरान आमजनो के लिए वैकल्पिक व्यवस्था हेतु डायवर्सन सड़क का निर्माण किया गया था। लेकिन ग्रामीणों का आरोप है डायवर्जन सड़क निर्माण की गुणवत्ता सही नहीं थी इसलिए एक ही रात की बारिश में पूरी सड़क बरसाती पानी की धार में बह गया। डायवर्सन ध्वस्त होने से लोगों को फिलहाल दो फीट पानी होकर आवाजाही करनी पर रही है। जिससे किसान,छात्र छात्राएं, व्यापरी, वाहन चालक,सभी लोगों को प्रतिदिन परेशानी हो रही है। जिसे लेकर कुछ ग्रामीणों द्वारा पुल निर्माण संवेदक से तत्काल डायवर्सन को जल्दी मरम्मत करने की मांग की है। ग्रामीण बिमल सिंह,ज्योतिष सिंह,वीरेंद्र सिंह,सत्यनारण सिंह ने प्रशासन का भी ध्यान आकृष्ट किया है कि लोगों को आवागमन में सुविधा हो इसके लिए पहल किया जाए।