ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरलॉ कॉलेजों के मामले को लेकर जल्द शुरू होगी सुनवाई

लॉ कॉलेजों के मामले को लेकर जल्द शुरू होगी सुनवाई

लॉकडाउन का प्रभाव लॉ कॉलेजों की मान्यता व नामांकन पर पड़ रहा है टीएनबी लॉ

लॉ कॉलेजों के मामले को लेकर जल्द शुरू होगी सुनवाई
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरFri, 25 Jun 2021 05:10 AM
ऐप पर पढ़ें

भागलपुर ' वरीय संवाददाता

कोरोना संक्रमण और लॉक डाउन का प्रभाव राज्य के लॉ कॉलेजों की मान्यता और वहां होने वाले नामांकन पर पड़ा है। इस मामले को लेकर हाईकोर्ट में पहले से सुनवाई चल रही है। 22 मार्च के बाद इसकी तारीख तो मिली लेकिन इसका नंबर नहीं आने से सुनवाई नहीं हो सकी। एक बार फिर से जल्द ही इसकी सुनवाई होने की संभावना है। इस विषय को कोर्ट तक ले जाने वाले टीएनबी लॉ कॉलेज के पूर्व छात्र और अधिवक्ता कुणाल कौशल ने बताया कि सुनवाई के लिए 18 और 21 जून को लिस्टिंग हुई थी। इनके वकीलों ने संभावना जताई है कि सुनवाई इस महीने शुरू हो सकती है।

जानकारी हो कि टीएनबी लॉ कॉलेज सहित बिहार के अन्य कॉलेजों में प्राचार्य, शिक्षकों और कर्मचारियों की नियुक्ति को लेकर लंबे समय से मान्यता को लेकर परेशानी हो रही है। इसी को लेकर कुणाल ने यह विषय उठाया था। कोर्ट ने तो बिहार स्टेट यूनिवर्सिटी सर्विस कमिशन और कर्मचारी चयन आयोग को भी पार्टी बनाने को कहा था। 12 अप्रैल को होने वाली सुनवाई में दोनों आयोग के प्रतिनिधियों को भी प्रस्तुत होने को कहा गया था। माना जा रहा है कि कोर्ट दोनों आयोग को सरकार की सहमति से लॉ कॉलेजों में जल्द प्राचार्य, शिक्षकों और कर्मचारियों की नियुक्ति करने को कह सकता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें