ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरकामेश्वर पांडेय हत्याकांड में हुई सुनवाई

कामेश्वर पांडेय हत्याकांड में हुई सुनवाई

अधिवक्ता कामेश्वर पांडेय और उनकी नौकरानी की हत्या मामले में बुधवार को कोर्ट में सुनवाई हुई। एडीजे चार दिनेश शर्मा की अदालत में इस कांड के तीन पीटीशन पर एक साथ सुनवाई हुई। कामेश्वर पांडेय की बेटी ने...

कामेश्वर पांडेय हत्याकांड में हुई सुनवाई
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरWed, 23 Sep 2020 10:35 PM
ऐप पर पढ़ें

अधिवक्ता कामेश्वर पांडेय और उनकी नौकरानी की हत्या मामले में बुधवार को कोर्ट में सुनवाई हुई। एडीजे चार दिनेश शर्मा की अदालत में इस कांड के तीन पीटीशन पर एक साथ सुनवाई हुई। कामेश्वर पांडेय की बेटी ने जब्त कार को रिलीज करने के लिए पीटीशन दाखिल किया था। आरोपी पक्ष के वकील ने कार को एविडेंस माना, जबकि सरकारी वकील ने ओमप्रकाश तिवारी ने कहा कि पीटीशन के साथ वंशावली दी गई है। उन्होंने कहा कि पीटीशन देने वाले से बांड भरवाकर रिलीज किया जा सकता है। कोर्ट ने इसपर फैसला सुरक्षित रखा है, जिसपर गुरुवार को सुनवाई हो सकती है। उधर, जेल में बंद गोपाल की जमानत और आरोपी राजकुमार के डिस्चार्ज पीटीशन पर सुनवाई तो हुई, लेकिन एपीपी ने उस पार्टी द्वारा कोई कागज प्रस्तुत नहीं करने की बात कर अगली तारीख मांग ली। कोर्ट ने विपक्षी पार्टी को सभी कागज अभियोजन पक्ष को देने का निर्देश दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें