ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरकालाजार को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों को मिला प्रशिक्षण

कालाजार को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों को मिला प्रशिक्षण

कालाजार से मुक्ति के लिए सिंथेटिक पायराथायराइड के छिड़काव को लेकर सोमवार को सदर अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान स्वास्थ्यकर्मियों को छिड़काव और मरीजों की पहचान के...

कालाजार को लेकर स्वास्थ्यकर्मियों को मिला प्रशिक्षण
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरMon, 14 Sep 2020 08:16 PM
ऐप पर पढ़ें

कालाजार से मुक्ति के लिए सिंथेटिक पाइराथाइराइड के छिड़काव को लेकर सोमवार को सदर अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान स्वास्थ्यकर्मियों को छिड़काव और मरीजों की पहचान के तरीके बताए गए। सितंबर महीने के आखिर में स्वास्थ्यकर्मी गांवों में नली, नालों व घरों की दीवार पर सिंथेटिक पाइराथाइराइड का छिड़काव का काम करेंगे। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. कुंदन भाई पटेल ने बताया कि 12 प्रखंडों में यह काम होगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि बीमारी से बचाव के लिए घर के आसपास जलजमाव नहीं होने दें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें