सुंदरवती महिला कॉलेज में खुलेगा सेहत केंद्र
भागलपुर के सुंदरवती महिला महाविद्यालय में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सेहत केंद्र खोला जाएगा। परियोजना निदेशक ने बताया कि तकनीकी समस्याएं हल हो गई हैं। कॉलेज के नोडल प्रभारी ने बताया कि केंद्र के लिए राशि...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 26 Dec 2024 12:54 AM

भागलपुर, वरीय संवाददाता स्वास्थ्य विभाग द्वारा सुंदरवती महिला महाविद्यालय में सेहत केंद्र खोला जाएगा। इस बाबत परियोजना निदेशक ने कहा है कि एसएम कॉलेज में सेहत केंद्र खोले जाने की राह में आड़े आ रही तकनीकी समस्याओं को दूर कर लिया गया है। वहीं कॉलेज के नोडल प्रभारी डॉ. हिमांशु शेखर ने बताया कि केंद्र के बनाने के लिए राशि मिल गई और अन्य संसाधन भी उपलब्ध हो चुके हैं। वहीं कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि सेहत केंद्र खुलने से छात्राओं की सेहत संबंधी समस्याओं का समाधान होगा, साथ ही साथ सेहत से संबंधित जगरूक करने में मदद मिलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।