पूर्णिया : बनमनखी में स्वास्थ्य शिविर में हुई 117 मरीजों की स्वास्थ्य जांच
बनमनखी संवाद सूत्र:। गुरुवार को राज्य यक्षमा पदाधिकारी पटना स्वाति सिन्हा के एवं बनमनखी संवाद सूत्र:।गुरुवार को राज्य यक्षमा पदाधिकारी पटना स्वात

बनमनखी संवाद सूत्र:। गुरुवार को राज्य यक्षमा पदाधिकारी पटना स्वाति सिन्हा के एवं पूर्णिया सिविल सर्जन प्रमोद कुमार कनौजिया के निर्देश पर बनमनखी अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत झौआरी पहाडी टोला मनरेगा भवन परिसर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया स्वस्थ शिविर में उच्च जोखिम वाले मरीज एवं यौन संचारित रोग जैसे टी बी, एच आई वी, सिफलिस, हेपेटाइटिस बी,सी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, कालाजार, मलेरिया, हिमोग्लोबिन की कमी आदि समेत गंभीर मरीजों का शिविर में मौजूद चिकित्सकों द्वारा 117 मरीजों का सफल जांच किया जांच के बाद मरीजों को उचित सलाह के साथ दवा उपलब्ध कराई गई सीपीपीटी काउंसलर रमेश गोस्वामी ने बताया कि शिविर में पहुंचने वाले मरीजों को साफ सफाई खान पान समेत समय-समय पर चिकित्सकीय जांच कराने की सलाह दी गई शिविर को सफल बनाने में आशा कार्यकर्ताओं ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया स्वास्थ्य शिविर में इस अवसर पर सीपीपीटी काउंसलर रमेश गोस्वामी एस टी एल एस दिलीप कुमार सिंह एएनएम सुनीता देवी समेत चिकित्स मौजूद थे ज्ञात हो की इन दिनों लगातार स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांव-गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसका मरीज खूब लाभ ले रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




