Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsHealth Camp Organized at Divya Sanatan School in Sitapur Over 150 Health Check-ups Conducted
सुपौल : शिविर में डेढ़ सौ मरीजों का हुआ इलाज
वीरपुर के हृदयनगर पंचायत के सीतापुर स्थित दिव्य सनातन स्कूल में शनिवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 150 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। स्कूल के निदेशक विजय देव ने कहा कि महिला...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 28 Dec 2024 05:16 PM
वीरपुर । एक संवाददाता बसंतपुर प्रखंड के हृदयनगर पंचायत के सीतापुर स्थित दिव्य सनातन स्कूल परिसर में शनिवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें डेढ़ सौ से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। स्कूल के निदेशक विजय देव ने कहा कि आसपास महिला चिकित्सक नहीं रहने के कारण महिला रोगियों को परेशानी होती थी। इसको ध्यान में रखकर शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर डॉ. रंभा देव, डॉ. प्रकाश राणा, डॉ. नंद किशोर चौधरी, डॉ. सूर्य कांत चौधरी, डॉ. रोशना खड़गा, डॉ. तेजेंद्र आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।