ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरविक्रमशिला के समानांतर बन सकता है हैगिंग ब्रिज

विक्रमशिला के समानांतर बन सकता है हैगिंग ब्रिज

विक्रमशिला के समानांतर पुल का डीपीआर बनाने की दिशा में काम चल रहा है। सूत्र बताते है कि नेभिगेशन यानि जल परिवहन को ध्यान में रखते हुए समानांतर पुल को हैंगिंग ब्रिज का शक्ल दिया जाएगा। ताकि कारगो तक...

विक्रमशिला के समानांतर बन सकता है हैगिंग ब्रिज
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरFri, 22 Sep 2017 01:35 AM
ऐप पर पढ़ें

विक्रमशिला के समानांतर पुल का डीपीआर बनाने की दिशा में काम चल रहा है। सूत्र बताते है कि नेभिगेशन यानि जल परिवहन को ध्यान में रखते हुए समानांतर पुल को हैंगिंग ब्रिज का शक्ल दिया जाएगा। ताकि कारगो तक को गंगा के रास्ते आने जाने में परेशानी का सामना न करना पड़े। इसकी संभावना इसलिए भी अधिक है क्योंकि सुल्तानगंज-अगुवानी घाट पुल को गंगा में हैगिंग ब्रिज का शक्ल दिया जा रहा है। इसको केबल ब्रिज भी कहते हैं। जिसे केबल के द्वारा ऊपर में मजबूत किया जाता है। जानकारी हो कि रोडिक विथ मोनार्क एजेंसी की टीम को डीपीआर बनाने की स्वीकृति दी गयी है। यही एजेंसी सुल्तानगंज-अगुवानी घाट पुल का भी डीपीआर बनाया था। जिसमें हैंगिंग ब्रिज को ही गंगा में सहीं माना है। इसी को ध्यान में रखते हुए विक्रमशिला समानांतर पुल का भी डीपीआर तैयार किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें