धरहरा थाना में गुंडा परेड, थानाध्यक्ष ने दी कड़ी हिदायत
धरहरा थाना परिसर में थानाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार पाठक के नेतृत्व में गुंडा परेड आयोजित की गई। इसमें दर्जनों असामाजिक तत्वों को बुलाकर चेतावनी दी गई कि भविष्य में किसी भी आपराधिक गतिविधि में लिप्त पाए...

धरहरा। धरहरा थाना परिसर में रविवार को थानाध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार पाठक के नेतृत्व में गुंडा परेड आयोजित की गई। इस दौरान थाने में दर्ज विभिन्न मामलों के दर्जनभर से अधिक असामाजिक तत्वों को बुलाकर पंक्ति में खड़ा किया गया।थानाध्यक्ष ने सभी को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भविष्य में किसी तरह की आपराधिक गतिविधि में लिप्त पाए गए तो उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था भंग करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।थानाध्यक्ष ने सभी गुंडा तत्वों से अपनी गतिविधियों में सुधार लाने और समाज की मुख्यधारा से जुड़ने की अपील की।
साथ ही आमजन से भी अपील की कि अगर कहीं असामाजिक तत्व सक्रिय दिखें तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। थानाध्यक्ष ने बताया कि विगत दस वर्षो मे आर्म्स एक्ट से जुड़े सभी वांछित का आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर परेड कराया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




