ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरगणतंत्र दिवस समारोह में कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन होगा

गणतंत्र दिवस समारोह में कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन होगा

मुख्य समारोह सैंडिस कंपाउण्ड में आयोजित किया जाएगा मुख्यालय के निर्देश का इंतजार कर...

गणतंत्र दिवस समारोह में कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन होगा
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरTue, 12 Jan 2021 03:36 AM
ऐप पर पढ़ें

भागलपुर, वरीय संवाददाता

गणतंत्र दिवस समारोह में कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। मुख्य समारोह सैंडिस कंपाउण्ड में आयोजित किया जाएगा। जिला प्रशासन गणतंत्र दिवस को लेकर मुख्यालय के गाइडलाइन का इंतजार कर रहा है।

गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर सोमवार को समाहरणालय परिसर स्थित समीक्षा भवन में डीएम सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में गाइडलाइन के अनुसार उल्लासपूर्वक गणतंत्र दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। सभी विभाग के अधिकारियों को तैयारी करने का निर्देश दिया गया। अभी यह तय नहीं हुआ है कि गणतंत्र दिवस पर झांकी निकाली जाएगी कि नहीं। हालांकि कुछ विभाग अपने स्तर से तैयारी कर रहे हैं। मुख्यालय से निर्देश के बाद झांकी भी निकाली जा सकती है। सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी नहीं की जा रही है। स्वतंत्रता दिवस की तरह गणतंत्र दिवस मनाने को कहा गया है। 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा। नये मतदाताओं को फोटो पहचान पत्र दिया जा सकता है। इसको लेकर टाउन हॉल में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। बैठक में डीडीसी, एडीएम सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें