पूजा पंडालों के लिए विद्युत सुरक्षा को लेकर दिशा-निर्देश जारी
भागलपुर में ऊर्जा विभाग ने दुर्गा पूजा पंडालों और मेले स्थलों पर बिजली के सुरक्षित उपयोग के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। पंडालों में सभी विद्युत कार्य अनुभवी ठेकेदारों से करवाने, बच्चों को बिजली...

भागलपुर, वरीय संवाददाता। ऊर्जा विभाग ने दुर्गा पूजा पंडालों और मेला स्थलों पर बिजली के सुरक्षित उपयोग के लिए दिशा-निर्देश जारी किया है। निर्देशों के अनुसार, पंडालों में सभी विद्युत कार्य अनुभवी और अधिकृत ठेकेदारों द्वारा करवाने से लेकर बिजली उपकरणों से बच्चों को दूर रखने के लिए सुरक्षा घेरा बनाने का निर्देश दिया गया है। साथ वायरिंग में सभी आईएसआई मार्क वाले और अच्छी गुणवत्ता के सामानों का उपयोग करने की हिदायत दी गई है। पंडालों को बिजली के खंभों, तारों और ट्रांसफॉर्मर से सुरक्षित दूरी पर स्थापित करने, बिजली के तारों को जमीन पर नहीं फैलाना चाहिए और उन्हें कम से कम 4 फीट की ऊंचाई पर सुरक्षित रूप से लगाने, सुरक्षा के लिए पूजा पंडालों में हमेशा सही फ्यूज तार का उपयोग करने और एमसीबी का इस्तेमाल करने का निर्देश दिया गया है।
इधर बिजली विभाग की ओर से पूजा पंडालों में अस्थायी कनेक्शन लेने के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं कनेक्शन देने से पूर्व पूजा पंडालों में बिजली सुरक्षा को लेकर जारी मानकों के अनुरूप काम किया गया है कि इसका निरीक्षण किया जाएगा। इसके बाद संबंधित पूजा पंडालों को कनेक्शन या एनओसी दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




