मथुरापुर भोरंग में पावर सब स्टेशन निर्माण का हुआ शिलान्यास
कहलगांव, निज प्रतिनिधि। मथुरापुर भोरंग में पावर सब स्टेशन निर्माण का शिलान्यास विधिवत पूजा-अर्चना के

मथुरापुर भोरंग में पावर सब स्टेशन निर्माण का शिलान्यास विधिवत पूजा-अर्चना के साथ की गई। इस अवसर पर सहायक विद्युत अभियंता ब्रजेश कुमार, कनीय विद्युत अभियंता अनुराग सिंह, विद्युत कर्मी एवं ठेका एजेंसी के लोग मौजूद थे। अप्रैल तक इस पावर सब स्टेशन को बन जाने की उम्मीद है। मथुरापुर पंचायत के पूर्व मुखिया जैनेंद्र कुमार पिंटू, जयनाथ महतो, शिक्षक राजीव कुमार आदि ने खुशी प्रकट करते हुए कहा कि इसके बन जाने से विद्युत संकट इलाके से समाप्त हो जाएगी। विद्युत कनीय अभियंता ने बताया कि इस पावर सब स्टेशन से भवानीपुर, ओरियफ कासड़ी, अंतिचक, विक्रमशिला, लालापुर, परशुरामचक आदि गांवों में विद्युत आपूर्ति की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




