सहरसा: सिमरी बख्तियारपुर में दुर्गापूजा की तैयारी को लेकर मेला कमिटी की बैठक
सिमरी बख्तियारपुर में दुर्गापूजा की भव्य तैयारियों को लेकर मेला कमिटी की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्ष संजय मोदी की अगुवाई में सदस्यों ने तय किया कि इस बार पूजा धूमधाम से मनाई जाएगी। पूजा पंडाल की सजावट...

सिमरी बख्तियारपुर, निज संवाददाता। सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित बड़ी दुर्गा स्थान परिसर में आगामी दुर्गापूजा की भव्य तैयारियों को लेकर मंगलवार की रात मेला कमिटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मेला कमिटी के अध्यक्ष संजय मोदी ने की। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि इस बार दुर्गापूजा को और अधिक धूमधाम व भव्य तरीके से मनाया जाएगा। पूजा पंडाल की सजावट आकर्षक होगी और प्रतिमा का सजावट भी विशेष रूप से किया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं को अद्भुत अनुभव मिल सके। पूजा-अर्चना पूर्णत: वैदिक रीति-रिवाजों के अनुसार योग्य व विद्वान पुरोहितों के मार्गदर्शन में संपन्न होगी।
समिति ने यह भी तय किया कि पूजा पंडाल व मंदिर परिसर की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की जाएगी। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी प्रबंध किए जाएंगे। समिति सदस्यों ने नगरवासियों एवं श्रद्धालुओं से अपील की कि वे इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में अपेक्षित सहयोग प्रदान करें।बैठक में उपस्थित सदस्यों ने कहा कि दुर्गापूजा केवल धार्मिक आयोजन ही नहीं बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है। इस बार की पूजा में श्रद्धालुओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने पर भी बल दिया गया। बैठक में विशाल कुमार, लक्ष्मण कुमार, मनीष कुमार, सोनू केशरी, कुमोद सिंह आनंद, सोनू भगत, आकाश भगत, रौशन केशरी, राहुल सोनी, मंटू कुमार, विवेक कुमार, आलोक गुप्ता, आलोक गुड्डू, सन्नी कुमार, पवन चंद्र फार, भोलू समेत कई लोग मौजूद रहे और अपने-अपने विचार रखे। समिति ने आशा जताई कि नगरवासी सहयोग और समर्पण के साथ इस बार की दुर्गापूजा को ऐतिहासिक और यादगार बनाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




