कटिहार | निज प्रतिनिधि
जिले में पांच परीक्षा केन्द्रों पर रविवार को भी शांतिपूर्ण महौल में स्नातक पार्ट वन सब्सीडियरी की परीक्षा हुई। मालूम हो कि पांच केन्द्रों पर पार्ट वन की परीक्षा दस जनवरी से संचालित की जा रही है। जिसमें डीएस कॉलेज, केबी झा कॉलेज, सीताराम चमरिया डिग्री कॉलेज एवं एमजेएम महिला कॉलेज।
ऑनर्स विषय की परीक्षा 14 जनवरी तक ली गयी। 15 जनवरी से सब्सीडियरी विषयों की परीक्षा दोनों पालियों में ली जा रही है। रविवार को दोनों पालियों में अर्थशास्त्र, ननहिंदी, अंग्रेजी और उर्दू के सब्सिडियरी विषयों की परीक्षा शांतिपूर्ण व कदाचारमुक्त माहौल में हुई। इस बावत सीामांचल बीएड कॉलेज बैगना के प्राचार्य डॉ आरएन अवस्थी ने बताया कि एजेएम महिला कॉलेज की छात्राओं का सेंटर इस महाविद्यालय में बनाया गया है। जहां रविवार को दोनों पालियों से कुल 65 छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया। प्रथम पाली में 18 छात्राएं शेष द्वितीय पाली में शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा दी। कोविड 19 को ले विवि द्वारा जारी गाईडलाइन के अनुसार परीक्षा आहूत की गयी। उन्होंने बताया कि सर्वप्रथम छात्राओं को माक्स अनिवार्य रुप से लगाकर आने की हिदायत दी गयी थी।