ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरसरकार कला एवं संस्कृति के लिए बनाए नीति : प्रो. ओमप्रकाश

सरकार कला एवं संस्कृति के लिए बनाए नीति : प्रो. ओमप्रकाश

बिहार में कला एवं कलाकारों की स्थिति और भविष्य की योजनाएं विषय पर संस्कृति भारती की ओर से कला केंद्र में रविवार को परिचर्चा का आयोजन किया गया। असम, सिक्किम और राज्य के विभिन्न जिलों से जुटे कला...

सरकार कला एवं संस्कृति के लिए बनाए नीति : प्रो. ओमप्रकाश
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरMon, 18 Sep 2017 07:35 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार में कला एवं कलाकारों की स्थिति और भविष्य की योजनाएं विषय पर संस्कृति भारती की ओर से कला केंद्र में रविवार को परिचर्चा का आयोजन किया गया। असम, सिक्किम और राज्य के विभिन्न जिलों से जुटे कला प्रेमियों ने कला-संस्कृति के विकास के लिए जिलास्तर पर प्रेक्षागृह के निर्माण पर बल दिया। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में परफॉर्मिंग आर्ट्स के विभागध्यक्ष प्रो. ओमप्रकाश भारती ने कला-संस्कृति के विकास के लिए पारदर्शी नीति बनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि इसके लिए केंद्र-राज्य दोनों को पहल करनी पड़ेगी। इसके अभाव में बिहार के कलाकार पलायन करते हैं। सही नीति के बिना कलाकरों की स्थिति नहीं सुधरेगी। उन्होंने आगे बताया यह मुद्दा आजतक किसी के चुनावी घोषणापत्र में शामिल नहीं हो पाया है। परिस्थितियों को बदलने के लिए कला प्रेमियों को संगठित होना जरूरी है। उन्होंने स्थानीय स्तर पर कलाकरों की प्रतिभा के विकास और उन्हें मंच देने के लिए सरकार से कॉलेज और विश्वविद्यालय स्तर पर परफॉर्मिंग आर्ट्स की पढ़ाई शुरु करने और जिला स्तर पर ऑडिटोरियम व आर्ट कॉम्प्लेक्स का निर्माण को प्राथमिकता में शामिल करने की मांग की। कार्यक्रम का संचालन कर रहे युवा रंगकर्मी चैतन्य प्रकाश ने कहा कि मध्यप्रदेश में नाट्य विद्यालय, उत्तर प्रदेश में भारतेंदु नाट्य अकादमी है तो बिहार में क्यों नहीं? धन्यवाद ज्ञापन रंगकर्मी रंजीत ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें