ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरबिहार के लिए गंगा-कोसी कटाव पर सरकार की सतत निगरानी हो: शकील अहमद

बिहार के लिए गंगा-कोसी कटाव पर सरकार की सतत निगरानी हो: शकील अहमद

कटाव को लेकर बिहार व केन्द्र सरकार को विशेष ध्यान देना होगा पूर्ण जिला बनने

बिहार के लिए गंगा-कोसी कटाव पर सरकार की सतत निगरानी हो: शकील अहमद
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरMon, 20 Sep 2021 04:41 AM
ऐप पर पढ़ें

नवगछिया। निज संवाददाता

भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री शकील अहमद ने कहा कि नवगछिया गंगा-कोसी के बीच बसा हुआ है। अगर नवगछिया के अस्तित्व को बचाना है तो इसके कटाव पर विशेष तौर पर बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार को विशेष ध्यान देना होगा। उन्होंने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर केंद्र सरकार बिहार सरकार के माध्यम से कटाव से बचाव की राशि उपलब्ध कराती है तो केंद्र सरकार भी इस पर सतत निगरानी करे, लेकिन फ्लड फाइटिंग के तहत जो कार्य होता है वह बंदरबांट की तरह हो जाता है। जिसके कारण कटाव में सफलता नहीं मिल पाता है।

उन्होंने कहा कि अगर सरकार प्रशासन और विभाग के साथ व्यवस्था के माध्यम से शुरू से निगरानी करें तो इस पर निजात पाया जा सकता है। शकील अहमद ने कहा कि नवगछिया पुलिस जिला बनाने के लिए कांग्रेस ने पूर्व में सहयोग दिया था। बिहार सरकार इसको पूर्ण जिला बना सकती है। पूर्ण जिला बनाने के बाद ही नवगछिया में विकास हो पाएगा। उन्होंने बिहार सरकार के एक मंत्री के बयान सीमांचल में घुसपैठ को लेकर कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि घुसपैठ होता तो सभी को पता होता लेकिन आज बांग्लादेश की स्थिति पहले से अच्छी है। घुसपैठ कहां से है, यह सरकार को पता करना चाहिए। इस मौके पर कांग्रेस नेता प्रवीण सिंह मौजूद थे। मालूम हो कि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सदानंद सिंह के श्राद्ध कार्यक्रम के मौके पर शकील अहमद नवगछिया पहुंचे थे, जहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने सारी बातें कहीं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें