सहरसा: सरकारी संपत्ति विरूपण पर होगी कार्रवाई
सहरसा में राज्य सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रचार प्रसार कार्य किया जा रहा है। होर्डिंग, फ्लेक्स, और बैनर के माध्यम से लोगों को योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।...

सहरसा। राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति आम जनता में जागरूकता लाने के लिए विभिन्न माध्यमों से जनसंपर्क सहित अन्य विभागों द्वारा प्रचार प्रसार का कार्य किया जाता है। जन सम्पर्क कार्यालय द्वारा बताया जा रहा है कि होर्डिंग, फ्लेक्स, बैनर के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाता है। इसके द्वारा आम नागरिक राज्य द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के वर्तमान क्रियान्वयन से अवगत होते है। साथ ही योजना विषयक जानकारी प्राप्त होने के फलस्वरूप नियमानुसार लाभान्वित भी होते है।वर्तमान में कुछ स्थानों पर संस्थापित फ्लेक्स क्षतिग्रस्त पाए जा रहे है। जिसमें किसी की संलिप्तता होने के संज्ञान में आने पर ऐसे तत्वों के विरुद्ध सरकारी संपति विरूपण अंतर्गत वर्णित प्रावधानों के तहत कठोरतम कारवाई सुनिश्चित की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।