Gopalpur Police Arrest Notorious Criminal Mo Changla Miyan with 50 000 Reward 50 हजार का इनामी मो. चांगला मियां पकड़ाया, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsGopalpur Police Arrest Notorious Criminal Mo Changla Miyan with 50 000 Reward

50 हजार का इनामी मो. चांगला मियां पकड़ाया

नवगछिया जिला पुलिस को चकमा देते देकर वर्षों से फरार चल रहे टॉप 10 में शामिल 50 हजार रुपये का इनामी और विस्फोटक आयुध अधिनियम का आरोपी कुख्यात मो. चांगल

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 28 Dec 2024 01:34 AM
share Share
Follow Us on
50 हजार का इनामी मो. चांगला मियां पकड़ाया

टॉप 10 में शामिल और 50 हजार रुपये का इनामी कुख्यात मो. चांगला मियां को गोपालपुर पुलिस ने पचगछिया बगीचा से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर विशेष ऑपरेशन चलाया, जिससे इलाके में अपराधियों के बीच हड़कंप मच गया। एसपी पूरण कुमार झा ने प्रेस वार्ता में बताया कि सात अगस्त 2022 को पुलिस को गुप्त सूचना मिली की कुछ बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। हथियार, गोली और विस्फोटक पदार्थ से लैस होकर तीन मोटरसाइकिल पर सात बदमाश सवार हैं। इसके बाद गोपालपुर थाना पुलिस ने उनलोगों को घेरने की कोशिश की थी। लेकिन गिरोह के अधिकतर सदस्य कबूतरा स्थान धरहरा मोड़ के पास भागने में सफल रहे, लेकिन पुलिस ने घटनास्थल से मोटरसाइकिल और विस्फोटक हथियार बरामद किया।

इस मामले में गोपालपुर थाना में मामला दर्ज किया गया था। जिनमें से पांच कुख्यात मो. जिब्रा, पवन यादव, दिलखुश यादव, विकास कुमार, रंजन उर्फ राजा को पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 26 दिसंबर को पुलिस ने चांगला मियां को उसके ठिकाने से गिरफ्तार किया है। एसपी ने कहा कि मो. चांगला की गिरफ्तारी अभियान में शामिल पुलिसकर्मियों को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

-------------

कुख्यात अपराधकर्मी का आपराधिक इतिहास

मो. चांगला मियां के खिलाफ नवगछिया, मधेपुरा, खगड़िया जिले में कई संगीन मामले दर्ज हैं।

1. चौसा थाना कांड (183/22) :

मो. चांगला मियां वर्ष 2022 में अरसंडे गांव में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के दौरान अपने गिरोह के साथ अवैध हथियारों और विस्फोटकों के साथ पकड़ा गया था।

2. गोपालपुर थाना कांड (497/21):

चोरी की गई मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार।

3. गोपालपुर थाना कांड (465/21):

चोरी और अन्य अपराधों में आरोपित।

4. गोपालपुर थाना कांड (179/15):

मारपीट, धमकी, और चोरी के मामले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।