ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरअच्छी पहल! कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं को मिलेगा मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण

अच्छी पहल! कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं को मिलेगा मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण

कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं को मार्शल आर्ट (कराटे, बुशू और ताइक्वांडो) का प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिले के सभी प्रखंडों की छात्राओं को दो चरणों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। पहले चरण में आधे प्रखंडों को...

अच्छी पहल! कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं को मिलेगा मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण
भागलपुर, कार्यालय संवाददाताSun, 28 Oct 2018 06:08 PM
ऐप पर पढ़ें

कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं को मार्शल आर्ट (कराटे, बुशू और ताइक्वांडो) का प्रशिक्षण दिया जायेगा। जिले के सभी प्रखंडों की छात्राओं को दो चरणों में प्रशिक्षण दिया जाएगा। पहले चरण में आधे प्रखंडों को शामिल किया जायेगा। प्रशिक्षण की अवधि 118 दिनों का होगा। प्रथम चरण की शुरुआत 19 नवंबर से होगा। इसमें 1600 छात्राओं को शामिल किया जाएगा।

सुपौल स्थित त्रिवेणीगंज कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं के साथ मारपीट की घटना के बाद शिक्षा विभाग ने छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाने की योजना की शुरुआत की है। राज्य परियोजना निदेशक संजय सिंह के निर्देश के बाद से डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान बिरेंद्र कुमार ने जिले के सभी कस्तूरबा विद्यालयों को पत्र भेजा है।
 
डीपीओ ने बताया कि पहले चरण में सबौर, नाथनगर, नारायणपुर, सुल्तानगंज, बिहपुर, रंगरा, गोराडीह और पीरपैंती प्रखंड में स्थित कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं को प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके लिए हर केंद्र पर ब्लैक बेल्ट प्रशिक्षक की तैनाती होगी। जिले के सभी ब्लैक बेल्ट प्रशिक्षक से स्कूल व विभागीय स्तर से संपर्क किया जा रहा है।
 
पहले चरण का प्रशिक्षण 
19 नवंबर से एक दिसंबर 
दो दिसंबर से छह दिसंबर 
सात दिसंबर से 100 दिन का प्रशिक्षण 

द्वितीय चरण का प्रशिक्षण 
सात दिसंबर से 19 दिसंबर 
20 दिसंबर से 24 दिसंबर 
25 दिसंबर से 100 दिन का प्रशिक्षण
 
पहले चरण में भागलपुर के अलावा इन जिलों के कस्तूरबा विद्यालयों में दिया जाएगा प्रशिक्षण 
सुपौल - सुपौल शहरी, किशनपुर, मरौना, सरायगढ़
पूर्णिया - पूर्णिया पूर्व, केनगर, जलालगढ़, भवानीपुर, बायसी, बैसा और डगरुआ
मुंगेर - बरियारपुर, तारापुर, धरहरा
अररिया - रानीगंज, फारबिसगंज, नरपतगंज, भरगामा, अररिया परिषद
बांका - बौंसी, अमरपुर, बेलहर, कटोरिया 
लखीसराय - बरहिया, रामगढ़ चौक, हलसी 
मधेपुरा - ग्वालपाड़ा, कुमारखंड, मुरलीगंज, मधेपुरा 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें