
जीआईएस आधारित मास्टर प्लान: तैयार हो रहा शहर के विकास का खाका
संक्षेप: कुछ दिन पूर्व जनप्रतिनिधियों और संबंधित पदाधिकारियों के साथ हुई थी बैठक मास्टर प्लान के
जीआईएस आधारित मास्टर प्लान: तैयार हो रहा शहर के विकास का खाका कुछ दिन पूर्व जनप्रतिनिधियों और संबंधित पदाधिकारियों के साथ हुई थी बैठक मास्टर प्लान के लिए सर्वेक्षण शुरू करने के लिए एजेंसी ने सहयोग की अपील की भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम और भागलपुर आयोजना क्षेत्र प्राधिकरण के संयुक्त तत्वाधान में जीआईएस (ज्योग्राफिक इंफॉर्मेशन सिस्टम) आधारित मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है। इसका उद्देश्य 2041 तक के लिए शहर के भौतिक विकास को एक वैज्ञानिक दिशा देना है। यह मास्टर प्लान अमृत 2.0 मिशन के तहत बिहार के 29 जिलों के 51 नगर निकायों में से एक के रूप में भागलपुर के लिए बनाया जा रहा है।

यह मास्टर प्लान एक रोडमैप के रूप में कार्य करेगा, जो भविष्य के विकास के लिए दिशा-निर्देश देगा। इसमें भूमि उपयोग, सार्वजनिक बुनियादी ढांचा परियोजनाओं, भवनों के निर्माण और उपयोग को स्थानीय मूल्यों और आवश्यकताओं के अनुरूप ढालने पर जोर दिया गया है। जीआईएस तकनीक का उपयोग कर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि शहर के भूमि उपयोग की सटीक जानकारी उपलब्ध हो। जिससे सड़कों, नालों, बाजारों और अन्य संरचनाओं की योजना वैज्ञानिक तरीके से बनाई जा सके। मास्टर प्लान से शहर को कई लाभ मिलने की उम्मीद सटीक जानकारी: शहर की संपत्तियों का डिजिटलीकरण और भू-अधिकार की स्थिति स्पष्ट होगी। वैज्ञानिक योजना: भविष्य के ट्रैफिक दबाव, जलजमाव और बढ़ती जनसंख्या जैसी चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य किए जाएंगे। संतुलित वितरण: नागरिक सुविधाओं जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा और मनोरंजन केंद्रों का वितरण अधिक संतुलित और न्यायसंगत होगा। आपदा प्रबंधन: यह योजना आपदा प्रबंधन, पर्यावरण संतुलन और स्थायी विकास में भी सहायक होगी। शहरी विकास: स्लम बस्तियों के विकास के लिए भी एक कार्ययोजना तैयार की जाएगी, जिससे समावेशी विकास सुनिश्चित हो सके। सर्वेक्षण कार्य और समीक्षा बैठक वर्तमान में, मेसर्स एक्सेल जेनजेशन प्राइवेट लिमिटेड एजेंसी इस मास्टर प्लान के लिए सर्वेक्षण कार्य शुरू करने जा रही है। इसको लेकर भागलपुर के जनप्रतिनिधियों से लेकर पदाधिकारियों से अपील की है। एजेंसी की टीम कॉलोनियों और मोहल्लों में बुनियादी सुविधाओं की स्थिति, सरकारी योजनाओं के प्रभाव और मौजूदा यातायात व्यवस्था का आकलन कर रही है। नगर आयुक्त, भागलपुर द्वारा जारी पत्र के अनुसार, इस सर्वेक्षण और मास्टर प्लान की समीक्षा के लिए कुछ दिन पूर्व ही नगर निगम सभागार कक्ष में महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई थी। बैठक में मेयर, डिप्टी मेयर, सभी पार्षद, प्रखंड प्रमुख और अन्य संबंधित अधिकारी व पदाधिकारियों ने भाग लिया था। बैठक में सर्वेक्षण कार्य की प्रगति की समीक्षा के साथ-साथ योजना को अंतिम रूप देने से पहले सभी हितधारकों की राय ली गई थी। बैठक में नगर आयुक्त द्वारा कहा गया था कि यह मास्टर प्लान भागलपुर को एक सुनियोजित और टिकाऊ शहर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




