ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरसहरसा में इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान सेंटर पर देरी से पहुंची छात्रा की परीक्षा छूटने पर हुईं बेहोश, हंगामा

सहरसा में इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान सेंटर पर देरी से पहुंची छात्रा की परीक्षा छूटने पर हुईं बेहोश, हंगामा

सहरसा में इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू होने के बाद सेंटर पर देरी से  पहुंचने पर परीक्षा से वंचित छात्राएं बेहोश हो गई। इसके बाद सेंटर पर हंगामा मच गया। वाकया जेल कॉलोनी गेट पास घटी। मॉडल परीक्षा...

सहरसा में इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान सेंटर पर देरी से पहुंची छात्रा की परीक्षा छूटने पर हुईं बेहोश, हंगामा
सहरसा, एक संवाददाता। Mon, 03 Feb 2020 12:27 PM
ऐप पर पढ़ें

सहरसा में इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू होने के बाद सेंटर पर देरी से  पहुंचने पर परीक्षा से वंचित छात्राएं बेहोश हो गई। इसके बाद सेंटर पर हंगामा मच गया। वाकया जेल कॉलोनी गेट पास घटी। मॉडल परीक्षा केंद्र पर घटी।

छात्राओं के बेहोश होने के बाद इंटरमीडिएट की परीक्षा दिलाने की मांग को लेकर परिजनों ने गेट पर हंगामा मचाना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजमणि ने हंगामा कर रहे लोगों  को खदेड़ दिया। परीक्षा से वंचित होकर बेहोश होने वाली छात्राएं रमेश झा महिला कॉलेज की खुशबू कुमारी और प्रियलता हैं। बताया जा रहा है कि निर्धारित समय साढ़े नौ बजे से करीब 15 मिनट की देरी से छात्राएं परीक्षा देने पहुंची थी। इधर जिले के सभी 18 केन्द्रों पर परीक्षा चल रही है। डीएम डॉ शैलजा शर्मा, सदर एसडीओ शंभूनाथ झा, एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी सहित अन्य पदाधिकारी परीक्षा केंद्रों का जायजा ले रहे हैं।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें