ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरघंटाघर-मानिक सरकार रोड में सड़क मरम्मत होने तक होगी दिक्कत

घंटाघर-मानिक सरकार रोड में सड़क मरम्मत होने तक होगी दिक्कत

भागलपुर, वरीय संवाददाता घंटाघर-मानिक सरकार रोड में अभी आवागमन की समस्या बनी रहेगी।...

घंटाघर-मानिक सरकार रोड में सड़क मरम्मत होने तक होगी दिक्कत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,भागलपुरMon, 27 Dec 2021 04:12 AM
ऐप पर पढ़ें

भागलपुर, वरीय संवाददाता

घंटाघर-मानिक सरकार रोड में अभी आवागमन की समस्या बनी रहेगी। अभी इस रोड में पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है। अभी आधी दूरी तक ही पाइप बिछायी गई है। पाइप मानिक सरकार चौक तक बिछायी जाएगी। इधर रविवार को भी वहां टूटे हुए पाइप लाइन की मरम्मत की जा रही थी। पाइप लाइन बिछाने का काम बुडको की एजेंसी केसीपीएल द्वारा कराया जा रहा है। पाइप बिछाने का काम रात में कराया जा रहा है। दिन में काम नहीं होने के बाद भी गड्ढे के कारण लोगों को आने जाने में परेशानी हो रही है। खोदे गए गड्ढे की मिट्टी सड़क पर पसर गई है। इसकी वजह से कीचड़ भी हो गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस रोड में पुरानी पाइप लाइन भी है। इसलिए नई पाइप लाइन के लिए गड्ढा खोदने के दौरान सावधानी जरूरी है। वरना सभी का वाटर कनेक्शन क्षतिग्रस्त हो जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें