ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरगांजा तस्करों ने अपने को बताया निर्दोष

गांजा तस्करों ने अपने को बताया निर्दोष

कोर्ट में दो आरोपी के सफाई साक्ष्य पर हुई सुनवाई जेल में बंद दो आरोपियों के सफाई साक्ष्य पर सुनवाई हुई। छपरा जिले के दरिहारा गांव के धर्मेन्द्र साह और मुंगेर जिले...

गांजा तस्करों ने अपने को बताया निर्दोष
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरSat, 29 Aug 2020 08:15 PM
ऐप पर पढ़ें

कोर्ट की खबरकोर्ट में दो आरोपियों के सफाई साक्ष्य पर हुई सुनवाईएसटीएफ ने आठ क्विंटल गांजा किया था बरामद भागलपुर, वरीय संवाददातागांजा तस्करी के एक मामले में शनिवार को एडीजे अतुलबीर सिंह की कोर्ट में जेल में बंद दो आरोपियों के सफाई साक्ष्य पर सुनवाई हुई। छपरा जिले के दरिहारा गांव के धर्मेन्द्र साह और मुंगेर जिले के संग्रामपुर स्थित महेशपुर गांव के प्रवीण कुमार ने सफाई साक्ष्य में अपने को निर्दोष बताया। कोर्ट ने पूछा कि आप दोनों अगरतला से ट्रक से गांजा ले जा रहे थे। कई सवालों पर आरोपी अपने को निर्दोष ही बताते रहे। हाईकोर्ट के आदेश पर गांजा तस्करी के मामले का कोर्ट में स्पीडी ट्रायल के तहत सुनवाई चल रही है। पटना एसटीएफ की एक विशेष टीम ने 12 नवंबर, 2017 की रात अगरतला से गांजा की एक बड़ी खेप को पटना ले जाने की सूचना पर तिलकामांझी थाने के जेल रोड पर छापेमारी की थी। एसटीएफ ने ट्रक चालक धर्मेन्द्र साह और खलासी प्रवीण कुमार को गिरफ्तार किया था। ट्रक से आठ क्विंटल, नौ किलो गांजा बरामद किया गया था। तस्कर की निशानदेही पर पटना जिले के फतुहा थाने के जेटली गांव से रामप्रवेश राय उर्फ मामा के घर से से 54 लाख, 10 हजार, 900 रुपए बरामद किये गये थे। एनडीपीएस मामले के विशेष लोक अभियोजक श्रीधर कुमार सिंह ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश पर स्पीडी ट्रायल के तहत आठ लोगों की गवाही पूरी करा ली गई है। शनिवार को आरोपी का सफाई साक्ष्य कराया गया। अब बहस पर सुनवाई होगी। दो बड़े गांजा तस्कर अब भी हैं फरारगांजा तस्करी के मुख्य आरोपी रामप्रवेश राय उर्फ मामा और अगरतला के ट्रक मालिक सुनील कुमार अब भी फरार हैं। कोर्ट ने दोनों की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया है लेकिन पुलिस गिरफ्तार नहीं कर पा रही है। आरोपी रामप्रवेश राय का बड़ा राजनीति कनेक्शन बताया जाता है। तिलकामांझी पुलिस ने फतुहा के जेटली गांव में कई बार छापेमारी की थी लेकिन सफलता नहीं मिली है। पुलिस के लिए दोनों तस्करों की गिरफ्तारी चुनौती बनी हुई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें