Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsGanga River Water Level Decreases in Bhagalpur Relief Amidst Flood Concerns
भागलपुर : धीरे-धीरे घट रहा गंगानदी का जलस्तर
भागलपुर में गंगानदी का जलस्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है। पिछले 24 घंटे में जलस्तर 12 सेंटीमीटर घटकर 33.03 मीटर हो गया है। यह खतरे के निशान 33.68 मीटर से 65 सेंटीमीटर कम है। हालांकि, चेतावनी बिंदु 32.68...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 21 Aug 2025 11:39 AM

भागलपुर । जिले में गंगानदी का जलस्तर धीरे-धीरे कम हो रहा है। 24 घंटे में जलस्तर 12 सेंटीमीटर कम हुआ। 21 अगस्त को सुबह 10 बजे भागलपुर में गंगा का जलस्तर 33.03 मीटर रहा। जबकि 20 अगस्त को सुबह 10 बजे भागलपुर में गंगा का जलस्तर 33.15 मीटर था। गुरुवार को जलस्तर खतरे के निशान 33.68 मीटर से 65 सेंटीमीटर कम था। बता दें कि भागलपुर में जहां गंगानदी खतरे के निशान से नीचे आ चुकी है। वहीं चेतावनी बिंदु 32.68 मीटर से अभी भी 35 सेंटीमीटर ऊपर है। जबतक चेतावनी बिंदु से पानी नीचे नहीं जाएगा, तबतक जिले के कई निचले इलाकों में भरा पानी नहीं निकलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




