Ganga River s Water Level Rises Again Farmers in Distress गंगा का जलस्तर में बढ़ने से किसान परेशान, कलाई के बीज नष्ट, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsGanga River s Water Level Rises Again Farmers in Distress

गंगा का जलस्तर में बढ़ने से किसान परेशान, कलाई के बीज नष्ट

कहलगांव प्रखंड में गंगा के जलस्तर में तीसरी बार वृद्धि हो गई है, जिससे किसानों की परेशानियां बढ़ गई हैं। पहले दो बार डूबने के कारण किसानों के बीज बर्बाद हो गए। अब तीसरी बार फसल डूबने की आशंका के चलते...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 11 Sep 2025 05:17 AM
share Share
Follow Us on
गंगा का जलस्तर में बढ़ने से किसान परेशान, कलाई के बीज नष्ट

कहलगांव, निज प्रतिनिधि कहलगांव प्रखंड में गंगा के जलस्तर में तीसरी बार बढ़त शुरू हो गई है। गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने से किसानों की परेशानी बढ़ गई है। पानी घटने के साथ दियारा क्षेत्र के किसानों के द्वारा दो बार कलाई का बीज खेतों में छिड़काव कर चुके हैं। दो बार गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने से डूबने की वजह से किसानों के बीज बर्बाद हो गए। किसानों ने तीसरी बार बीज खेतों में डाला था। मंगलवार से गंगा में हो रही बढ़त से किसानों को मायूसी दिखने लगी है। बीरबन्ना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय मंडल और पंचायत समिति सदस्य गंगाधर राज में बताया कि इस बार बाढ़ ने कहर बरपाया है।

मिर्च, मक्का समेत अन्य फैसल की खेती पूरी तरह से डूब कर नष्ट हो गया। पानी घटने के साथ कलाई का छिड़काव किए हुए किसानों को चिंता सालने लगी है। तीसरी बार फसल डूब गई तो चौथी बार बीज कहां से लाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।