यूपी गैंग के बचे हुए सदस्यों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस
नवगछिया, निज संवाददाता। खरीक बाजार के सचिन ज्वेलरी में तीन करोड़ रुपये की सोना-चांदी के

खरीक बाजार के सचिन ज्वेलरी में तीन करोड़ रुपये की सोना-चांदी के ज्वेलरी की चोरी के मामले में गिरफ्तार यूपी बदायूं के सभी नौ आरोपी को ख़रीक पुलिस ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उनलोगों का एक गैंग है। जिसमें लगभग एक दर्जन सदस्य हैं। वे लोग नई-नई जगह पर जाकर मकान भाड़ा लेकर रहते हैं। अक्सर सर्दी के दिनों में चोरी की घटना को अंजाम देते है। वे सभी एक मकान में रहकर दिन में बाजारों में घूम-घूम कर ऊनी कपड़े बेचते हैं और इस दौरान सोने-चांदी के दुकानों की रेकी करते हैं और मौका मिलते ही दुकान से आभूषणों को गायब कर देते हैं। नवगछिया में लोभ में दुबारा आए, लेकिन फंस गए। एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के दौरान क़ई अहम जानकारी मिली है। गैंग के बचे हुए सदस्यों के विषय में जानकारी मिली है और उनके बताए हुए ठिकानों पर पुलिस छापेमारी करने जा रही है जल्द ही बचे हुए गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी होगी। एसडीपीओ ने बताया कि ख़रीक में ज्वेलरी चोरी की घटना बहुत ही पेचीदा थी। लगातार हर बिंदु पर जांच पड़ताल के बाद घटना का पूर्ण रुप में उद्भेदन हो गया है। यह नवगछिया पुलिस की एक बड़ी उपलब्धि है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।