अररिया: स्मृति सम्मान से सम्मानित हुए युवा कवि प्रभाष बहरदार
फारबिसगंज में पं. रामदेनी तिवारी द्विजदेनी क्लब द्वारा अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में युवा कवि प्रभाष बहरदार को उनके साहित्यिक कार्यों के लिए...

फारबिसगंज, एक संवाददाता। स्थानीय प्रोफेसर कॉलोनी स्थित पीडब्ल्यूडी के प्रांगण में रविवार को पं. रामदेनी तिवारी द्विजदेनी क्लब के द्वारा अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी स्मृति सम्मान समारोह पूर्वक मनाया गया। समारोह की अध्यक्षता बाल साहित्यकार हेमंत यादव ने की। इस मौके पर मुख्य अतिथि की तौर पर पूर्व बीईओ प्रमोद कुमार झा उपस्थित थे। समारोह में नरपतगंज के तामगंज निवासी सह युवा कवि प्रभाष बहरदार को उनकी उल्लेखनीय साहित्यिक गतिविधियों के लिए संस्थाध्यक्ष हेमंत यादव, मुख्य अतिथि प्रमोद कुमार झा,सचिव विनोद कुमार तिवारी,उपाध्यक्ष अरविंद ठाकुर,पूर्व प्रधानाध्यापक सुरेंद्र प्रसाद मंडल और पर्यावरणविद् भूपेंद्र यादव के द्वारा गणेश शंकर विद्यार्थी स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर क्लब के द्वारा युवा कवि बहरदार को गणेश शंकर विद्यार्थी स्मृति साहित्यिक सांस्कृतिक मंच,दुर्गापुर के संचालन की जिम्मेदारी दी गई। उपस्थित वक्ताओं ने गणेश शंकर विद्यार्थी के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा की गणेश शंकर विद्यार्थी भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के अग्रणी नेता, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कार्यकर्ता और एक निर्भीक पत्रकार थे। वे कानपुर से प्रकाशित होने वाली क्रांतिकारी समाचार पत्र प्रताप के संस्थापक और संपादक थे। 1931ई. में कानपुर में भड़के दंगे को शांत कराने के प्रयास में हिंसक भीड़ ने उनकी हत्या कर दी गई थी। कार्यक्रम में उपस्थित साहित्य प्रेमियों ने युवा कवि प्रभाष बहरदार को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर शिव नारायण चौधरी,शिवराम साह,जयकांत मंडल,सीताराम बिहारी सहित अनेक साहित्य प्रेमी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




