गांधी जयंती समारोह व पुरस्कार वितरण पर हुई चर्चा
संक्षेप: भागलपुर में गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र में सोमवार को कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई। बैठक में गांधी जयंती समारोह और प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। 2 अक्टूबर...
भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र में सोमवार को कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक अध्यक्ष प्रकाश चंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। बैठक में गांधी जयंती समारोह और गांधी जयंती प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करने को लेकर चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर सर्वधर्म प्रार्थना और पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन होगा, और 5 अक्टूबर को प्रतियोगिता विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। मौके पर राजकुमार, डॉ. संजीव कुमार, डॉ. सुनील अग्रवाल, वासुदेव भाई, संजय कुमार, वीणा सिन्हा, तकी अहमद जावेद,मो. जिनी हमिदी, प्यारी देवी आदि मौजूद रहे।


लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




