ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरकुर्माडीह को हराकर अगले राउंड में पहुंची गेलेक्सी एलेवन की टीम

कुर्माडीह को हराकर अगले राउंड में पहुंची गेलेक्सी एलेवन की टीम

सुल्तानगंज। बाथ थाना क्षेत्र स्थित नयागांव पंचायत के खेल मैदान पर खेले जा रहे...

कुर्माडीह को हराकर अगले राउंड में पहुंची गेलेक्सी एलेवन की टीम
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,भागलपुरMon, 14 Mar 2022 04:11 AM
ऐप पर पढ़ें

सुल्तानगंज। बाथ थाना क्षेत्र स्थित नयागांव पंचायत के खेल मैदान पर खेले जा रहे जय मां काली क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को एनवाईसी कुर्माडीह बनाम गेलेक्सी एलेवन टीमों के बीच मैच खेला गया। टास हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कुर्माडीह ने नौ विकेट पर 91 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी गेलेक्सी एलेवन ने नौ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर एक विकेट से मैच जीत लिया। विजेता टीम के रंजीत ने एक विकेट हासिल करते हुए 21 रनों की पारी खेली। उनके हरफनमौला प्रदर्शन पर आयोजकों द्वारा उन्हें मैन ऑफ द मैच पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक की भूमिका शिव एवं अविनाश ने तथा कॉमेंटेटर गौरव कुमार ने निभाई।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े