ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरसावन 14 से, बायपास होकर श्रद्धालु जाएंगे देवघर व सुल्तानगंज

सावन 14 से, बायपास होकर श्रद्धालु जाएंगे देवघर व सुल्तानगंज

टैफिक रूट में नहीं होगा बदलाव, रविवार को शहरी क्षेत्र में रहेगी पुलिस की...

सावन 14 से, बायपास होकर श्रद्धालु जाएंगे देवघर व सुल्तानगंज
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,भागलपुरTue, 12 Jul 2022 01:21 AM
ऐप पर पढ़ें

भागलपुर, वरीय संवाददाता।

सावन 14 जुलाई से शुरू हो रहा है। दूर-दराज के लोग अब बड़ी संख्या में जल्द ही भागलपुर आने लगेंगे। कई लोग सावन के पहले दिन, तो अधिकांश लोग पहली सोमवारी 18 जुलाई को जलाभिषेक करेंगे। इस दौरान शहर में श्रद्धालुओं की भीड़ रहने की संभावना है। हालांकि ट्रैफिक प्रभारी ब्रजेश कुमार के मुताबिक जो भी श्रद्धालु बाहर से आते हैं वो बायपास के रास्ते देवघर व सुल्तानगंज निकल जाएंगे। ऐसे में शहरी क्षेत्र में जाम की समस्या नहीं रहेगी। इसलिए यहां रूट में कोई बदलाव नहीं होगा। रविवार को कुछ भीड़ रहेगी, उस समय पुलिस की व्यवस्था रहेगी। उधर रविवार से भागलपुर में काफी संख्या में श्रद्धालु बरारी पुल घाट से जला उठाकर देवघर, बासुकीनाथ, बूढ़ानाथ मंदिर, भूतनाथ मंदिर, बाबा अजगैबीनाथ मंदिर, गोनूधाम, जैठोर नाथ आदि शिवालयों में जलाभिषेक करेंगे। बरारी छठ पूजा समिति के अध्यक्ष नवीन सिंह कुशवाहा ने कहा कि रविवार से गंगा घाट की रौनक बदल जायेगी। यहां से कई श्रद्धालु जल उठाते हैं। पुल घाट पर पूजन सामग्री की दुकानें सजेंगी। वहीं कई सामाजिक संगठनों की ओर से तिलकामांझी, कचहरी चौक, भीखनपुर, पिस्ता आदि जगहों पर श्रद्धालुओं की सेवा के लिए नींबू-पानी, फल आदि की व्यवस्था की तैयारी चल रही है।

श्रद्धालुओं के बढ़ने से फुटकर दुकानों को फायदा:

सावन में श्रद्धालुओं के बढ़ने से फुटकर दुकानदारों को फायदा होगा। बायपास में इसके लिए कई दुकानें अभी से सजने लगी है। चाय बेचने वाले सुमित ने बताया कि रात में श्रद्धालु इस ओर से गुजरते हैं। ऐसे में चाय-नाश्ता की मांग भी बढ़ जाती है। सावन में उनकी कमाई दोगुनी से अधिक हो जाएगी। दो साल के बाद मेला लगने से फुटकर दुकानदारों को काफी फायदा होगा।

18 जुलाई को पहली तो आठ अगस्त को अंतिम सोमवारी:

तिलकामांझी स्थित महावीर मंदिर के पंडित आनंद झा ने बताया कि सावन माह की शुरुआत 14 जुलाई से शुरू हो जाएगी। पहली सोमवारी 18 जुलाई को, दूसरी सोमवारी 25 जुलाई, तीसरी सोमवारी एक अगस्त व अंतिम सोमवारी आठ अगस्त को होगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें