पूर्णिया: 50 लोगों के रक्तचाप की जांच
पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलाभवन के समीप स्थित गायत्री मंदिर परिसर में शिविर लगाकर ब्लड

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। कलाभवन के समीप स्थित गायत्री मंदिर परिसर में शिविर लगाकर ब्लड प्रेशर की मुफ्त जांच की गयी। इस अवसर पर 50 लोगों के रक्तचाप की जांच कर आवश्यक मार्गदर्शन किया गया। इस अवसर पर गायत्री मंदिर के सदस्य मायाकांत झा ने बताया कि 50 लोगों की जांच कर स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक जानकारी दी गयी। प्रत्येक रविवार को होम्योपैथी चिकित्सा से संबंधित डाक्टर की मौजूदगी रहती है। होम्योपैथिक इलाज के लिए प्रत्येक रविवार को लोगो की आवाजाही रहती है। प्रत्येक रविवार को युवाओं के लिए कार्यशाला आयोजित किया जाता है, जिसमें उपस्थित युवाओं को योग, प्राणायाम, ध्यान एवं ज्ञान विज्ञान की विस्तार पूर्वक जानकारी दी जाती है। इस अवसर पर राकेश कुमार, दिलखुश कुमार,दीपक कुमार एवं सिद्धार्थ कुमार सक्रिय थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।