ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरसदर अस्पताल में आज से शुरू होगा चार ओपीडी

सदर अस्पताल में आज से शुरू होगा चार ओपीडी

ओपीडी का रोस्टर तैयार, संबंधित चिकित्सक को भेजा गया आज बदली व्यवस्था के तहत...

सदर अस्पताल में आज से शुरू होगा चार ओपीडी
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरSun, 28 Nov 2021 10:40 PM
ऐप पर पढ़ें

ओपीडी का रोस्टर तैयार, संबंधित चिकित्सक को भेजा गया

आज बदली व्यवस्था के तहत ओपीडी में मरीजों का इलाज

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता

सदर अस्पताल में सोमवार से बनाए गये चार और नए ओपीडी में मरीजों के इलाज की व्यवस्था शुरू हो जाएगी। इस व्यवस्था के तहत गायनी, शिशु रोग, दंत रोग के साथ-साथ मेडिसिन, सर्जरी, हड्डी व नेत्र रोग के अलग-अलग कक्ष में मरीजों का इलाज होगा। इससे पहले यहां के एक ही रूम (कक्ष संख्या नौ) में ही मेडिसिन, हड्डी, सर्जरी व नेत्र के चिकित्सक बैठकर इन बीमारियों के मरीजों का इलाज करते थे। एक ही कमरे में चार ओपीडी के संचालन से न केवल मरीजों की लंबी कतार लगती थी, बल्कि इलाज के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता था।

सदर अस्पताल के चार नंबर कक्ष में सर्जरी, छह नंबर कक्ष में हड्डी रोग, कक्ष संख्या नौ में मेडिसिन व ओपीडी के पहले तल में बने नेत्र विभाग में बनाये गये ओपीडी में नेत्र रोगियों का इलाज होगा। जबकि कक्ष संख्या सात में स्त्री एवं प्रसव और कक्ष संख्या दो में दंत रोग के मरीजों का इलाज होगा। इन चारों ओपीडी कक्ष का रविवार को सदर अस्पताल के प्रभारी डॉ. राजू कुमार व हेल्थ मैनेजर जावेद मंजूर करीमी ने मुआयना किया और बाहर डिस्प्ले बोर्ड लगवाया। इन ओपीडी कक्ष में मरीजों का चेकअप करने के लिए बेड लगाया गया है। जबकि इससे पहले ओपीडी में यह व्यवस्था नहीं थी। सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा ने कहा कि रविवार को सभी ओपीडी कक्ष की व्यवस्था की पड़ताल हो गयी है। साथ ही ओपीडी रोस्टर ड्यूटी को तैयार कर उसे संबंधित चिकित्सक तक पहुंचा दिया गया है। सोमवार से बदली हुई व्यवस्था के तहत ओपीडी का संचालन किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें