छठ के दौरान दूबने से चार की मौत, दो लापता
भागलपुर, हिन्दुस्तान टीम। छठ पर्व के दौरान जिले में विभिन्न जगहों पर डूबने

भागलपुर, हिन्दुस्तान टीम।
छठ पर्व के दौरान जिले में विभिन्न जगहों पर डूबने से चार लोगों की मौत हो गई जबकि दो लापता हैं। सबौर में बाईपास टीओपी थाना क्षेत्र, जगदीशपुर, पीरपैंती और नवगछिया के कदमा में एक-एक मौत हुई वहीं बिहपुर के हरिओ कोसी त्रिमुहान घाट विषहरी स्थान के पास छठ देखने व स्नान के क्रम में पांच युवक डूबने लगे जिनमें से तीन को सुरक्षित निकाल लिया गया, लेकिन दो युवक डूब गए। जिनकी तलाश जारी है।
कदवा के छठ घाट पर नहाने के दौरान एक किशोर की डूबने से मौत: नवगछिया के कोसी पार कदवा दियारा पंचायत के कंचनपुर के छठ घाट पर रविवार की शाम कंचनपुर कदवा निवासी ग्रामीण चिकित्सक सदानंद यादव सपरिवार कंचनपुर के घाट गए हुए थे। जहां घाट पर बेरिकेडिंग भी है। इसके बावजूद सुमित कुमार नहाने के दौरान गहरे पानी में चला गया। जब सभी लोग घर पहुंच गए और सुमित को नहीं देखा को तलाश शुरू हुई। घाट पर सुमित का कपड़ा दिखा। ग्रामीणों ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से सुमित की तलाश की। लेकिन सुमित का पता नहीं चला। सोमवार को दस बजे दिन तक एसडीआरएफ की टीम नहीं पहुंच पाई। एसडीआरएफ की टीम नहीं पहुंचने से आक्रोशित ग्रामीणों ने कदवा हाईस्कूल समीप फोरलेन सड़क को करीब 40 मिनट जाम कर आगजनी करने लगे. जिस दौरान स्थानीय लोगों के बीच हीं नोकझोंक हो गई।. करीब 11:00 बजे जब एसडीआरएफ की टीम कदवा पहुंचे तो, लोग शांत होकर जाम हटाया। एसडीआरएफ की टीम ने 20 घंटे बाद दोपहर डेढ़ बजे सुमित का शव बरामद किया। तब तक नवगछिया एसडीएम उत्तम कुमार, एसडीपीओ दिलीप भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लिया है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज दिया है। सदानंद यादव को चार बेटियां के बाद सबसे छोटा लड़का सुमित कुमार था। घटना की सूचना पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पहुंच कर मृतक के परिजनों को सांत्वना दी।
जगदीशपुर: अर्घ्य देने गए 12 वर्षीय बालक की डूबकर मौत
जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जमगांव पोखर में छठ पर्व को लेकर अर्घ्य देने गये एक लड़के का डूबने से मौत हो गयी। घटना सोमवार सुबह करीब सात बजे की है। मृतक का पहचान नयाचक मखना गांव के मुनिलाल मंडल के पुत्र रमन कुमार (12 वर्ष) के रूप में की गई। घटना के बाद छठ व्रतियों एवं ग्रामीणों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार सुबह गांव के सभी लोग जमगांव पोखर पर छठ को लेकर उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने पहुंचे थे। पोखर पर तीन चार गावों के लोगों के जुटने से काफी भीड़ थी। तभी नहाने के दौरान बालक गहरे पानी में चला गया। जिससे वह डूब गया। काफी देर होने के बाद परिजनों ने बच्चे की तलाश शुरू की। लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। फिर थोड़ी देर बाद बच्चे का शव पानी में उतराया मिला। जिसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से उसे बाहर निकाला गया। परिवार के लोग उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर ले गये, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
तालाब में स्नान करने के दौरान बालक डूबा
सबौर क्षेत्र के बायपास टीओपी थाना क्षेत्र के खुटाहा गांव में रविवार को नहाने के दौरान तालाब में डूब कर आठ वर्षीय बालक की मौत हो गई। मृतक बाईपास टीओपी थाना क्षेत्र के खुटाहा पंचायत स्थित वार्ड नंबर दो मंडल टोला निवासी कैलाश मंडल का पुत्र शशिकांत कुमार उर्फ विवेक है। छठ पर्व मनाने को के लिए स्थानीय लोगों ने तालाब में पानी भरा था। स्थानीय लोगों ने बताया कि शाम को छठ पर्व मनाने तालाब के पास इकट्ठा होते लेकिन बालक पहले ही तालाब में स्नान करने के लिए चला गया था। गहरे पानी में जाने के कारण उसकी डूब कर मौत हो गई। घटना कि जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों से पूछताछ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में बाईपास टीओपी थानाध्यक्ष ओम प्रकाश ने कहा कि पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं गोराडीह सीओ नवीन भूषण प्रसाद ने बताया कि पानी में डूब कर मौत होने की पुष्टि होने पर परिजनों को अनुदान की राशि दी जाएगी।
पीरपैंती में डूबे बालक का शव बरामद
प्रखंड के मोहनपुर मधुबन पंचायत के जालिम टोला स्थित मरगंग में छठ पूजा घाट बनाए जाने के बाद स्नान के क्रम में असंतुलित होकर बह जाने वाले 12 वर्षीय बालक मनीष कुमार का शव रविवार को बरामद कर लिया गया।बी डी ओ चंदन चक्रवर्ती द्वारा भेजे गए एस डी आर एफ की टीम द्वारा मुखिया पति महादेव मंडल के साथ शव ढूंढने का काम किया जा रहा था की घटना स्थल से कुछ दूरी पर बालक का शव आधा तैरता हुआ दिखा।तब शोर मचाने पर ग्रामीण परिजन वहां पहुंचे।बाखर पुर ओपी प्रभारी गौरव कुमार भी पहुंचे।तथा शव को बाहर निकाला गया।शव मिलने की सूचना पर वहां भारी भीड़ जमा हो गई।मृतक के परिजनों का रोते रोते बुरा हाल हो गया।ग्रामीण उन्हें ढांढस बंधा रहे थे।जबकि उपस्थित सभी लोगों की आंखें गमगीन हो गई थी।पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम में भेज दिया।
कोसी में छठ पूजा में स्नान करने के दौरान पांच युवक डूबे, तीन युवक बाहर निकले
सोमवार को बिहपुर के हरिओ कोसी त्रीमुहान घाट विषहरी स्थान के पास सुबह छह बजे छठ पूजा देखने व स्नान के दौरान प्रखंड के औलियाबाद के वार्ड नंबर हिरदीचक के पांच युवक कोसी में डूबने लगे। वहीं शशि कुमार सिंह के द्वारा तीन युवक को सुरक्षित निकाल लिया गया। वहीं दो लड़के की तलाश कोसी में की जा रही है। कोसी से बाहर निकलने वालों में मोहम्मद तौसीफ (उम्र 16 वर्ष )पिता मोहम्मद अफरोज, मोहम्मद छोटू (18 वर्ष) पिता मोहम्मद बबलू, मोहम्मद सोहेब (उम्र 17 वर्ष )पिता मोहम्मद बबलू है। वहीं लापता युवक लापता मोहम्मद बिट्टू (21वर्ष )पिता - मो. रुस्तम व मोहम्मद परवेज(20वर्ष )पिता - मो.खलील है।
दोनों लापता लड़के अभी तक बरामद नहीं हो पाया है।एसडीआरएफ की टीम दोनों लापता युवकों की तलाश में जुटे हैं। बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ,झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार ,नदी थानाध्यक्ष अशोक कुमार और बिहपुर सीओ रोहित व बीडीओ सतीश कुमार कुमार मौके पर पहुंचे।वहीं नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार मौके पर पहुंच घटना के बारे विस्तृत जानकारी लिया।
