ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरसेंट्रल जेल में तैनात चार होमगार्ड जवान कोरोना पॉजिटिव

सेंट्रल जेल में तैनात चार होमगार्ड जवान कोरोना पॉजिटिव

घंटाघर स्थित कोविड केयर सेंटर में चल रहा इलाज

सेंट्रल जेल में तैनात चार होमगार्ड जवान कोरोना पॉजिटिव
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरThu, 13 Aug 2020 03:52 AM
ऐप पर पढ़ें

शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा में तैनात चार होमगार्ड जवान कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। मंगलवार को उन जवानों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। उन सभी जवानों का इलाज घंटाघर स्थित कोविड केयर सेंटर में किया जा रहा है। सेंट्रल जेल में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है।

इससे पहले कैंप जेल में कोरोना संक्रमण से चार कैदी की मौत हो चुकी है, जबकि दो अन्य कैदी कोरोना पॉजिटिव होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। जेल अधीक्षक ने बताया कि सभी तरह के बचाव के उपाय किये जा रहे हैं। संक्रमित जवान जिन अन्य जवानों या स्टाफ के संपर्क में थे, उन्हें क्वारंटाइन होने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले स्टाफ और जवानों को जेल के अंदर के भाग में ड्यूटी नहीं दी जा रही है, ताकि संक्रमण को रोका जा सके। कैंप जेल में बंद आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी राजेश कुमार यादव की तबीयत बिगड़ गयी है। वह पटना के नौवतपुर का रहने वाला है। उसे 25 अप्रैल को पटना के बेउर जेल से भागलपुर जेल लाया गया था। बीमार कैदी का इलाज किया जा रहा है। उसके कोरोना संक्रमित होने की बात सामने नहीं आयी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें