ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरनहाय-खाय के साथ चार दिवसीय चैती छठ शुरू

नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय चैती छठ शुरू

नहाय-खाय के साथ ही चार दिवसीय चैती छठ पूजा की शुरुआत शनिवार से हो गयी। कोरोना वायरस के कारण व्रतियों ने अपने-अपने घरों में ही स्नान कर फिर कद्दू-भात का प्रसाद बनाया। शकरुल्लाचक की व्रती किरण कुमारी...

नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय चैती छठ शुरू
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरSat, 28 Mar 2020 10:29 PM
ऐप पर पढ़ें

नहाय-खाय के साथ ही चार दिवसीय चैती छठ पूजा की शुरुआत शनिवार से हो गयी। कोरोना वायरस के कारण व्रतियों ने अपने-अपने घरों में ही स्नान कर फिर कद्दू-भात का प्रसाद बनाया। शकरुल्लाचक की व्रती किरण कुमारी ने बताया कि वह घर में ही भगवान भाष्कर की पूजा-अर्चना करेंगी। लॉकडाउन की वजह से गंगा स्नान के लिए बरारी पुल घाट नहीं जा सकी। उन्होंने बताया कि कद्दू-भात का प्रसाद रसोई घरमें ही बनाया। पहले वह खुद प्रसाद ग्रहण की उसके बाद परिवार के सभी सदस्यों ने प्रसाद खाया। रविवार को खरना होगा। पंडित सौरभ कुमार मिश्रा ने बताया कि 28 से 31 मार्च तक चैती छठ की पूजा होगी। 28 मार्च को चतुर्थी तिथि को नहाय खाय, 29 को पंचमी तिथि को खरना, 30 मार्च को षष्ठी तिथि को संध्याकालीन अर्घ्य व 31 मार्च को सप्तमी तिथि को प्रात:कालीन अर्घ्य के साथ चारदिवसीय छठ पूजा का समापन हो जायेगा। उन्होंने बताया कि सूर्य की उपासना से सभी प्रकार के रोगों से मुक्ति व मनोकामना की पूर्ति होती है। इसके साथ पुत्र की कामना के लिए कई व्रतियों द्वारा छठ पर्व किया जाता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें