Former Minister Jayprakash Yadav Visits Martyr Ankit Kumar s Family Promises Support for Memorial शहीद अंकित के परिजनों से मिले पूर्व केंद्रीय मंत्री, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsFormer Minister Jayprakash Yadav Visits Martyr Ankit Kumar s Family Promises Support for Memorial

शहीद अंकित के परिजनों से मिले पूर्व केंद्रीय मंत्री

नवगछिया, निज संवाददाता। भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश यादव और पूर्व बाल श्रमिक

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 20 Aug 2025 03:28 AM
share Share
Follow Us on
शहीद अंकित के परिजनों से मिले पूर्व केंद्रीय मंत्री

भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश यादव और पूर्व बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष चक्रपाणि हिमांशु, दर्जनों राष्ट्रीय जनता दल कार्यकर्ताओं के साथ रंगरा प्रखंड के चापर गांव शहीद अंकित के घर पर पहुंचे और शहीद अंकित कुमार उर्फ धीरज यादव के पिता एवं पत्नी से मिलकर उनको सांत्वना दी। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ग्रामीणों से भी बात की। पूरे ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि शहीद अंकित की प्रतिमा बनायी जाए, कटरिया स्टेशन का नाम शहीद अंकित कुमार किया जाए और अस्पताल का नामांकरण किया जाए। इस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सभी विषयों पर ध्यान है और करवाने की कोशिश करेंगे।

उन्होंने कहा कि शहीद अंकित कुमार के घर पर तेजस्वी यादव को लाया जाएगा। डॉ. चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि ग्रामीणों ने शहीद अंकित के लिए जो मांग की है इसके लिए जिला प्रशासन, मुख्यमंत्री एवं रेल मंत्री को पत्र लिखकर समस्या का समाधान किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।