पडाव संघ की उप समितियों का गठन
कहलगांव।संवाद सूत्र पड़ाव संघ की कहलगांव से बासुकीनाथ की 110 वीं कांवर यात्रा की...

कहलगांव।संवाद सूत्र
पड़ाव संघ की कहलगांव से बासुकीनाथ की 110 वीं कांवर यात्रा की तैयारी को लेकर सोमवार को संघ कार्यालय में बैठक हुई। अध्यक्ष संतोष चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कांवर यात्रा की समीक्षा करते हुए यात्रा के दौरान व्यवस्था के लिए उप समिति का गठन किया गया। संतोष चौधरी ने बताया कि 18 जुलाई सोमवार को कहलगांव उत्तरवाहिनी गंगा तट स्थित जागेश्वर नाथ महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक किया जाएगा। 20 जुलाई बुधवार को पड़ाव संघ के 110 वीं कांवर यात्रा उत्तरवाहिनी गंगा तट पर जल भरकर निकलेगी। कांवर यात्रा का पहला पड़ाव यानी रात्रि विश्राम घोघा में होगा। भोजन से लेकर रहने आदि की व्यवस्था सांसद अजय मंडल करेंगे। दूसरा पड़ाव सन्हौला के शिव मंदिर परिसर में, इसके बाद पंजवारा बौंसी, राजा पोखर, हंसडीहा कुर्मा, नोनीहाट और दर्शनिया में होता है।
