ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरमुख्यमंत्री के निर्देश पर शहर में फॉगिंग शुरू

मुख्यमंत्री के निर्देश पर शहर में फॉगिंग शुरू

डेंगू की भयावहता को लेकर करीब एक माह पहले शहर की पूर्व डिप्टी मेयर डॉ. प्रीति शेखर ने सूबे के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। इसका असर अब दिख रहा...

मुख्यमंत्री के निर्देश पर शहर में फॉगिंग शुरू
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरSat, 30 Nov 2019 07:56 PM
ऐप पर पढ़ें

डेंगू की भयावहता को लेकर करीब एक माह पहले शहर की पूर्व डिप्टी मेयर डॉ. प्रीति शेखर ने सूबे के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा था। इसका असर अब दिख रहा है।

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद सीएम सचिवालय के अवर सचिव जयशंकर प्रसाद ने प्रधान सचिव स्वास्थ्य को पत्र लिखा। प्रधान सचिव स्वास्थ्य के निर्देश के बाद नगर निगम हरकत में आया और डेंगू के खिलाफ फॉगिंग अभियान शुरू किया गया।

पूर्व डिप्टी मेयर डॉ. प्रीति ने बताया कि बीते तीन दिन में वार्ड नंबर 35 से लेकर 51 के बीच एक दर्जन वार्डों में फॉगिंग करायी जा चुकी है। शनिवार को वार्ड नंबर 19 में फॉगिंग करायी गयी। फॉगिंग कराने वाले कर्मचारियों ने बताया कि आगामी दिनों में अन्य मोहल्ले में नियमित अंतराल पर फॉगिंग होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें