ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार भागलपुरबूढ़ानाथ मसानी मंदिर तक पहुंचा बाढ़ का पानी

बूढ़ानाथ मसानी मंदिर तक पहुंचा बाढ़ का पानी

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता गंगा के जलस्तर में मामूली वृद्धि के साथ बाढ़ का पानी अब शहरी क्षेत्र के निचले इलाके में भरना शुरू हो गया...

बूढ़ानाथ मसानी मंदिर तक पहुंचा बाढ़ का पानी
हिन्दुस्तान टीम,भागलपुरSun, 09 Aug 2020 09:05 PM
ऐप पर पढ़ें

भागलपुर, कार्यालय संवाददातागंगा के जलस्तर में मामूली वृद्धि के साथ बाढ़ का पानी अब शहरी क्षेत्र के निचले इलाके में भरना शुरू हो गया है। रविवार की शाम तक बूढ़ानाथ मंदिर परिसर स्थित मसानी मंदिर के पास बाढ़ का पानी पहुंच चुका था। यहां बनाये गये अस्थायी खटाल तक बाढ़ का पानी पहुंच चुका है। अगर गंगा के जलस्तर में और वृद्धि होती है तो इन पशुओं व बाढ़ विस्थापितों को यहां से हटना पड़ेगा। जबकि महादेव सिंह कॉलेज के पास दियारा क्षेत्र को जाने वाले बांस की चचरी पर पहले ही बाढ़ पानी चढ़ चुका है। 28 घंटे तक ठहरने के बाद एक सेमी घटी गंगाबीते 28 घंटे तक गंगा के जलस्तर में ठहराव के बाद रविवार को दोपहर बाद एक बजे से गंगा के जलस्तर में एक सेमी की मामूली कमी हुई। केंद्रीय जल आयोग के अनुमानों को मानें तो सोमवार की शाम पांच बजे तक गंगा के जलस्तर में एक सेमी की और कमी होगी। केंद्रीय जल आयोग के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार की सुबह नौ बजे शहर के हनुमानघाट पर गंगा का जलस्तर 32.82 मीटर पर पहुंचा तो इसी बिंदु पर रविवार को दोपहर 12 बजे तक बना रहा। दोपहर बाद एक बजे गंगा के जलस्तर में एक सेमी की कमी के साथ गंगा का जलस्तर 32.81 मीटर पर आ पहुंचा जो कि रात आठ बजे इसी बिंदु पर बना हुआ था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें