Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsFlood Water Levels Decrease in Kahalgaon Ganga Stabilizes Amidst Health Concerns

कहलगांव में गंगा खतरे के निशान से अभी भी 36 सेंटीमीटर ऊपर

कहलगांव, निज प्रतिनिधि कहलगांव में गंगा एवं इससे जुड़ी सहायक नदियां कुआ, घोघा, गेरूआ,

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 21 Aug 2025 05:10 AM
share Share
Follow Us on
कहलगांव में गंगा खतरे के निशान से अभी भी 36 सेंटीमीटर ऊपर

कहलगांव, निज प्रतिनिधि कहलगांव में गंगा एवं इससे जुड़ी सहायक नदियां कुआ, घोघा, गेरूआ, भयाना नदी के जलस्तर में लगातार कमी हो रही है।वैसे बुधवार को कहलगांव में गंगा स्थिर हो गई है। बाढ़ प्रभावित रहे लगभग सभी गांवों से बाढ़ का पानी निकल गया है। कुछ गांवों में जल निकासी का रास्ता नहीं रहने के चलते जल जमाव बना हुआ है। जल जमाव से ग्रामीण परेशान हैं । जल जमाव की स्थिति भोलसर पंचायत के मुनि टोला त्रिमुहान, कुलकुलिया, तोफिल, अंठावन, घोघा क्षेत्र में है। प्रशासन से जल निकासी की व्यवस्था करने की मांग कर रहे हैं। वही पानी गांव से निकलने के साथ डायरिया का भी प्रकोप जारी है।

बुधवार को अनुमंडल अस्पताल में ओगरी गांव और भगलपुरा गांव की दो महिला का उपचार किया जा रहा है। जल जमाव वाली जगह पर ब्लीचिंग पाउडर और चुना के छिड़काव की मांग किया जा रहा है। वहीं केंद्रीय जल आयोग के अनुसार बुधवार की संध्या तक कहलगांव में गंगा का जलस्तर 31 मीटर 45 सेंटीमीटर है।गंगा का जलस्तर स्थिर है। जलस्तर में कमी होने का अनुमान है।यहां खतरे के निशान से अभी भी 36 सेंटीमीटर ऊपर है। अनुमंडल अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक पवन कुमार गुप्ता ने बताया कि ब्लीचिंग पाउडर की आपूर्ति जिला से अभी तक नहीं हो पाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।