Flood Situation in Bishanpur Due to Rising Water Levels in Kanakai River किशनगंज : बिशनपुर थाना व अस्पताल परिसर में लगा बाढ़ का पानी, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsFlood Situation in Bishanpur Due to Rising Water Levels in Kanakai River

किशनगंज : बिशनपुर थाना व अस्पताल परिसर में लगा बाढ़ का पानी

बिशनपुर में हाल की बारिश और कनकई नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बिशनपुर पंचायत के बाजार और आस-पास के गांव प्रभावित हुए हैं। मुखिया पिंटू कुमार ने प्रभावित क्षेत्रों...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 6 Oct 2025 05:48 PM
share Share
Follow Us on
किशनगंज : बिशनपुर थाना व अस्पताल परिसर में लगा बाढ़ का पानी

बिशनपुर। निज संवाददाता पिछले दिनों हुई बारिश व रविवार की रात में कनकई नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण से कोचाधामन प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति बन गई है। बाढ़ से बिशनपुर पंचायत के बाजार के लोगों सहित आस पास के गांव लोग काफी प्रभावित हुए हैं। एक ओर जहां बाढ़ से लोगों के घरों में पानी घुस गया है। वहीं बिशनपुर थाना जो कि पंचायत सरकार भवन, बिशनपुर से संचालित हो रहा है, उसका पूरा परिसर, बिशनपुर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बिशनपुर शिव मंदिर परिसर सहित आस का इलाका पूरी तरह से जलमग्न हो गया है।

सोमवार को बिशनपुर पंचायत के मुखिया पिंटू कुमार ने राजस्व कर्मचारी के साथ बिशनपुर पंचायत के विभिन्न बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए बाढ़ से हो रहे लोगों को परेशानियों से रु ब रु हुए। मुखिया पिंटू कुमार चौधरी ने बताया कि जिला पदाधिकारी व प्रखंड प्रशासन को क्षेत्र में आए बाढ़ की स्थिति से अवगत कराया गया है । वहीं निचले भाग में रह रहे ग्रामीणों को मध्य विद्यालय बिशनपुर और नया प्राथमिक विद्यालय जलालटोला में शिफ्ट करवाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।