Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsFlood Devastation Thousands Displaced and Homeless in Ganga River Area
तटवर्ती इलाकों में बाढ़ का पानी निकलते ही गिरने लगे कच्चे मकान

तटवर्ती इलाकों में बाढ़ का पानी निकलते ही गिरने लगे कच्चे मकान

संक्षेप: सुल्तानगंज, निज संवाददाता। प्रखंड के गंगा तटवर्ती इलाके में बसे लोगों का दिन-प्रतिदन परेशानी बढ़ने

Wed, 20 Aug 2025 03:30 AMNewswrap हिन्दुस्तान, भागलपुर
share Share
Follow Us on

प्रखंड के गंगा तटवर्ती इलाके में बसे लोगों का दिन-प्रतिदन परेशानी बढ़ने लगा है। पहले बाढ़ तो अब पानी निकास कारण बन रही है। गंगा के तटवर्ती इलाकों में पानी निकलने के बाद अब लोगों के सामने मुसीबत खड़ी हो गई है। बाढ़ का पानी निकलते ही मिट्टी के बने कच्चे मकानों के ध्वस्त होने का सिलसिला जारी है। बाढ़ का पानी निकलने के कारण अबतक गिरने वाले मकानों की संख्या करीब सैकड़ों से ऊपर हो चुकी है। ये परिवार बेघर हो चुके हैं। जिन लोगों का आशियाना उजड़ गया है। उनमें अधिकतर बारिश और धूप में खुले आसमान के नीचे रह रहे हैं तो कुछ झुग्गी झोपड़ी व तंबू बनाकर सड़क किनारे रह रहे हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

वहीं बाढ़ प्रभावित गांवों के करीब 5000 प्रभावित परिवार के लोगों को खाने पीने के लाले पड़ गए हैं।