
तटवर्ती इलाकों में बाढ़ का पानी निकलते ही गिरने लगे कच्चे मकान
संक्षेप: सुल्तानगंज, निज संवाददाता। प्रखंड के गंगा तटवर्ती इलाके में बसे लोगों का दिन-प्रतिदन परेशानी बढ़ने
प्रखंड के गंगा तटवर्ती इलाके में बसे लोगों का दिन-प्रतिदन परेशानी बढ़ने लगा है। पहले बाढ़ तो अब पानी निकास कारण बन रही है। गंगा के तटवर्ती इलाकों में पानी निकलने के बाद अब लोगों के सामने मुसीबत खड़ी हो गई है। बाढ़ का पानी निकलते ही मिट्टी के बने कच्चे मकानों के ध्वस्त होने का सिलसिला जारी है। बाढ़ का पानी निकलने के कारण अबतक गिरने वाले मकानों की संख्या करीब सैकड़ों से ऊपर हो चुकी है। ये परिवार बेघर हो चुके हैं। जिन लोगों का आशियाना उजड़ गया है। उनमें अधिकतर बारिश और धूप में खुले आसमान के नीचे रह रहे हैं तो कुछ झुग्गी झोपड़ी व तंबू बनाकर सड़क किनारे रह रहे हैं।

वहीं बाढ़ प्रभावित गांवों के करीब 5000 प्रभावित परिवार के लोगों को खाने पीने के लाले पड़ गए हैं।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




