सहरसा : खेत खलिहान में देर रात्रि फैला कोसी का पानी
सलखुआ में नेपाल से अधिक पानी छोड़े जाने के कारण कोसी नदी का पानी कई गांवों और खेतों में भर गया है। लोग बाढ़ की चिंता में हैं, जबकि जलस्तर गिरने के बावजूद पानी फैलता जा रहा है। तटबन्ध के भीतर पीपरा बासा...

सलखुआ, एक संवाददाता। नेपाल से दो दिन पूर्व अधिक मात्रा में पानी छोड़े जानेसे सलखुआ प्रखंड के कोसी तटबन्ध के भीतर उटेशरा पंचायत के पीपरा, बगेवा, बहुअरवा भरना, पचखुटिया और सितुआहा पंचायत के बनगामा, कोतवलीया, पाठकटोल, महादेवमठ आदि गांव सहित अन्य जगहों के खेत खलिहान में कोसी का पानी भर गया है। साथ ही घर के पास कोसी का पानी आ जाने से लोग बाढ़ से चिंतित हैं। हालांकि कोसी नदी के जलस्तर में काफी गिरावट आई है बाबजूद कोसी का पानी खेतों और गबियों में फैल रही है। सोमवार की रात बहुअरवा पचखुटिया से पचभिरा जाने वाली सड़क मार्ग और सितुआहा से पाठक टोला के बीच सड़क के ऊपर से पानी बहने से लोगों को आवाजाही में समस्या हो रही है।
वहीं तटबन्ध के भीतर के गांव कोसी के पानी से घिर चुके हैं। खेतो में धान की फसल डूबने से किसानों के चेहरे पर मायूसी देखी जा रही है। तटबन्ध के अंदर पीपरा बासा के लोग चारों और से पानी से घिर चुके हैं। वहीं कबीरपुर स्कूल के चारों और बाढ़ का पानी आ जाने से शिक्षकों को कोसी के पानी होकर स्कूल आने में दिक्कतें आ रही है। बाढ़ का पानी खेतों में भरने से पशुपालकों को चारे की चिंता सताने लगी है। वहीं सीओ पुष्पांजली कुमारी लगातार पूर्वी कोसी तटबन्ध का दौरा कर लगातार बाढ़ की हर स्तिथि पर नजरें बनाई हुई है। उन्होंने कहा कि नदी का जलस्तर घट रहा है, लेकिन पानी अब भी फैल रही है। पूर्वी कोसी तटबन्ध के भीतर चानन पंचायत के डेंगराही में जगह चिन्हित सामुदायिक किचन की शुरुआत कर बाढ़ पीड़ितों के बीच भोजन परोसा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




